संगठन में शामिल नहीं हुई महिला तो नक्सलियों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

पटना : बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के कंगली थानाक्षेत्र में एक 30 वर्षीय महिला के साथ कथित नक्सलियों ने दरिंदगी की सीमा पार कर दी. नक्सली संगठन में शामिल होने से इंकार करने पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.
मंगलवार की रात कुछ नक्सली दरवाजा तोड़कर उसके घर घुस आए
पुलिस के अनुसार, परशुराम नोकाटोला गांव की पीड़िता का आरोप है कि मंगलवार की रात कुछ नक्सली दरवाजा तोड़कर उसके घर घुस आए. उस पर नक्सली संगठन में शामिल होने का दबाव बनाने लगे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसने संगठन में शामिल होने से इंकार कर दिया.
नोटबंदी के बाद पाकिस्तान का 'ना'पाक पैंतरा, तस्करों के जरिए भेज रहा जाली नोट !
महिला को घर से उठाकर पास के खेत में ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया
इसके बाद हथियारबंद नक्सली गुस्से में आ गए और महिला को घर से उठाकर पास के खेत में ले गए. फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता का पति कहीं बाहर रहता है. दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के साथ ही सभी नक्सली मौके से फरार हो गए.
बयान पर कंगली थाने में इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली
नरकटियागंज के पुलिस उपाधीक्षक अमन कुमार ने बुधवार को बताया कि पीड़िता के बयान पर कंगली थाने में इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जिसमें छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.
चेन्नई : 106 करोड़ नकद रखने वाला शेखर रेड्डी गिरफ्तार, मुख्यसचिव के यहां छापा
पीड़ित महिला को जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है
उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला को जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















