छत्तीसगढ़ : सीआरपीएफ की वर्दी में पहुंचे नक्सलियों ने ग्रामीणों को लूटा
ग्राम आरगट्टा में सीआरपीएफ की वर्दी पहने और हथियारों से लैस 20 से 25 नक्सलियों ने ग्रामीणों को बेरहमी से पीटा और सभी घरों में घुसकर सामानों को बाहर फेंक दिया.उन्होंने ग्रामीणों से 20 हजार रुपये भी लूट लिए.

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा में मरईगुड़ा थाना के अंतर्गत ग्राम आरगट्टा में बुधवार सुबह करीब नौ बजे सीआरपीएफ की वर्दी में आए नक्सलियों ने ग्रामीणों की पिटाई की और उनसे 20 हजार रुपये लूट लिए. ग्राम आरगट्टा में सीआरपीएफ की वर्दी पहने और हथियारों से लैस 20 से 25 नक्सलियों ने ग्रामीणों को बेरहमी से पीटा और सभी घरों में घुसकर सामानों को बाहर फेंक दिया.उन्होंने ग्रामीणों से 20 हजार रुपये भी लूट लिए.
घटना से सहमे हुए लोगों ने मरईगुड़ा में सीआरपीएफ की 217 बटालियन के अफसरों को फोन पर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मरईगुड़ा थाना प्रभारी को मामले की जानकारी दी गई.
सीआरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से ऐसी कोई घटना में उनके जवानों के शामिल न होने की बात कही. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार की सुबह से ही मरईगुड़ा कैंप व लिंगनपल्ली कैंप के जवान अपने-अपने कैंप में ही रहे.
घटना की पुष्टि करते हुए एसडीओ आर.के. बर्मन ने कहा कि नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मामले की जांच की जा रही है. नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















