एक ही उड़ान के दौरान यात्री ने की दो एयर होस्टेस से छेड़खानी, गिरफ्तार

मुंबई : उड़ान के दौरान एक यात्री ने दो-दो एयर होस्टेस के छेड़खानी कर डाली. दोनों ने इसकी लिखित शिकायत अपने जहाज के कैप्टन को दी. इसके बाद उस यात्री को गिरफ्तार गर लिया गया. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में उसने दोनों शिकायतकर्ताओं का हाथ पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें : सात साल की मासूम से 'सीनियर छात्राओं' ने कर डाली शर्मनाक हरकत, पुलिस भी सन्न
आरोपी की पहचान आकाश गुप्ता के रूप में की गई है
आरोपी की पहचान आकाश गुप्ता के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के बालाघाट का रहने वाला आकाश, मुंबई से नागपुर जा रहा था. वह जेट एयरवेज की फ्लाइट में था. शराब के नशे में इसने कथित तौर पर दो एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी की.
यह भी पढ़ें : सावधान ! घर-घर में 'हत्यारे', आराम की ये चीजें बन सकती हैं जानलेवा अगर...
कैप्टन ने उसे सीआईएसएफ के हवाले कर दिया
लिखित शिकायत मिलने के बाद कैप्टन ने उसे सीआईएसएफ के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसपर आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. छुट्टी मना कर लौट रहे आरोपी ने कथित तौर पर शराब पी हुई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























