'युद्ध' की तैयारी में नक्सली ! झारखंड में भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा जब्त

रांची : हजारीबाग, गिरिडीह और छत्रा जिलों की एक संयुक्त पुलिस टीम ने भारी मात्रा में हथियारों और गोलाबारूद का जखीरा जब्त किया है. दावा किया गया है कि यह सब नक्सली संगठन ‘झारखंड प्रस्तुति समिति’ का है. इतनी भारी मात्रा में एक स्थान पर हथियार मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों चिंतित हैं. क्योंकि, इनके जरिए वे एजेंसियों को काफी नुकसान पहुंचा सकते थे.
उपेन्द्र कुमार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इस बात की जानकारी दी
डीआईजी (उत्तर छोटानागपुर रेंज) उपेन्द्र कुमार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक व्यापक तलाशी अभियान चलाए जाने के बाद हथियारों और गोलाबारूद का यह जखीरा कल रात मिला.
रोहित टंडन और पारसमल लोढा दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश, हुए नए खुलासे
हजारीबाग जिले की सीमा में आने वाले पारहरिया वन क्षेत्र से बरामद किया गया
यह हजारीबाग जिले में कटकुमडाग पुलिस थानांतर्गत सीमा में आने वाले पारहरिया वन क्षेत्र से बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि जेपीसी सुप्रीमो नागजी उर्फ नागेश्वर गंझू और उसके डिप्टी कमांडर पुरषोत्तम द्वारा गत 25 दिसंबर को गिरिडीह जिले में सरिया पुलिस थाना में किए गए खुलासे के आधार पर यह छापेमारी की गई थी.
पूछताछ में बताया था कि उनके हथियार पारहरिया के जंगल में कहीं छिपाए गए हैं
इन नक्सलियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि उनके हथियार पारहरिया के जंगल में कहीं छिपाए गए हैं. जिसके बाद एक विशेष कार्यबल का गठन किया गया. कुमार ने कहा कि जैसे ही पुलिस की टीम ने जंगल में प्रवेश किया, उन्होंने देखा कि कुछ लोग जंगल में खड़े थे और पुलिस को देखकर भाग गए.
दिल्ली पुलिस भी 'ब्लैंक कॉल' से है परेशान, फर्जी कॉल करने वालों की खैर नहीं
सिम कार्डों के साथ आठ सेलफोन, वर्दी और अन्य दस्तावेज भी मिले हैं
पुलिस की टीम ने उनका पीछा किया और प्रकाश यादव एवं बबलू यादव को गिरफ्तार किया. जिन्होंने पुलिस को उस जगह पर पहुंचने में मदद की जहां ये हथियार छिपाए गए थे. बरामद किए गए हथियारों में दो एसएलआर, एक एके-47 लाइफल, एक अर्ध-स्वचालित वन प्वाइंट 315 राइफल, नौ मैगजीन, एसएलआर कारतूस की 143 गोलियां , एके-47 की 24 गोलियां , विभिन्न कंपनियों के सिम कार्डों के साथ आठ सेलफोन, वर्दी और अन्य दस्तावेज शामिल हैं.
Source: IOCL





















