देश के बाद अब विदेश में भी पकड़ा गया भारत का 'कालाधन', एक गिरफ्तार

नई दिल्ली/काठमांडू : नोटबंदी के बाद देशभर में भारी मात्रा में नकदी बरामद की जा रही है. कहीं पर करोड़ों के नए नोट मिल रहे हैं तो कहीं बंद हो चुकी पुरानी करेंसी पकड़ी जा रही है. इसके साथ ही नदी-नालों में भी करोड़ों रुपए बहाए जा रहे हैं. लेकिन, अब विदेशों में भी भारत का कालाधन पकड़ा जाने लगा है.
Pics : कालेधन का चक्रव्यूह : पहली बार जाल में 'बड़ी मछलियां' !
काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुई बरामदगी
नेपाल पुलिस ने गुरुवार को काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमान्य घोषित की जा चुकी भारतीय करेंसी पकड़ी गई है. स्थानीय पुलिस ने तीन लाख 63 हजार 500 रुपये के नोटों के साथ एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया. थुपतेन गेलेक के पास से 1,000 रुपये के 210 नोट और 500 रुपये के 307 नोट बरामद किए गए.
सावधान ! 2000 के बाद अब बाजार में आ गया 500 रुपए का जाली नोट
काठमांडू से नई दिल्ली की ओर इंडिगो उड़ान से जा रहा था
पुलिस ने गेलेक को उस समय हिरासत में लिया, जब वह काठमांडू से नई दिल्ली की ओर इंडिगो उड़ान से जा रहा था. सुरक्षा जांच के दौरान एक सूटकेस के अंदर ये रुपये मिले. गेलेक को आगे की जांच के लिए हिरासत में लिया गया है कि उसे यह पैसे कहां से मिले और भारत ले जाने का उसका मकसद क्या था.
पिता की मौत के बाद इंद्राणी को एक और झटका, जमानत अर्जी खारिज
विनिमय के लिए नेपाल के केंद्रीय बैंक को मंजूरी नहीं दी है
भारतीय रिजर्व बैंक ने इन नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया और विनिमय के लिए नेपाल के केंद्रीय बैंक को मंजूरी नहीं दी है. ऐसे में भारतीय एजेंसियों के कान भी खड़े हो गए हैं. गौरतलब है कि एयरपोर्टों पर भी काफी पैसे बरामद किए जा रहे हैं. इसके साथ ही ब्लैकमनी को सोने से भी बदलने का काम हो रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















