दिल्ली पुलिस ने बरामद की 40 करोड़ की हेरोइन की खेप, दिल्ली-एनसीआर में होनी थी सप्लाई
दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये गैंग स्कार्पियो गाड़ी में छुपा कर ड्रग्स को दिल्ली लाया था लेकिन मुखबीर की सूचना के बाद स्पेशल सेल ने उन्हें इस ड्रग्स के साथ पकड़ लिया.

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फाइन क्वालिटी की 10 किलो हेरोइन बरामद करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों के नाम मोहम्मद शकील, सुभानकर और मोहम्मद रियाज़ हैं. इस ड्रग की इंटरनेशनल मार्किट में कीमत करीब 40 करोड़ रुपये है. इस ड्रग को दिल्ली और एनसीआर में होने वाली पार्टीज में सप्लाई किया जाना था. पुलिस के मुताबिक ये गैंग स्कार्पियो गाड़ी में छुपा कर इस ड्रग्स को दिल्ली लाया था लेकिन मुखबीर की सूचना के बाद स्पेशल सेल ने उन्हें इस ड्रग्स के साथ पकड़ लिया.
मणिपुर के नक्सली इलाकों से लाई गयी थी ये ड्रग्स पुलिस के मुताबिक ये गैंग म्यांमार से इस ड्रग्स को तैयार करने के लिए बॉर्डर के रास्ते ओपियम लेकर मणिपुर आते थे और फिर मणिपुर के नक्सली इलाकों में ओपियम को प्योर फॉर्म में प्रोसेस करने के बाद दिल्ली लेकर आते थे.
पिछले 3 महीनों में 187 किलो हेरोइन बरामद कर चुकी है दिल्ली पुलिस दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में ड्रग्स का चलन पिछले कुछ समय में काफी बढ़ा है. यही वजह है कि इस साल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और दिल्ली पुलिस लगातार इस तरह के गैंग को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद कर चुकी है. एक रिपोर्ट भी कहती है कि नशे के इन पदार्थ में दिल्ली का नंबर न्यूयॉर्क और कराची के बाद तीसरे नंबर पर आता है.
ये भी पढ़ें
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए उठाया है ये खास कदम
मुंबई: शरद पवार और भतीजे अजीत पवार समेत 70 लोगों के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया केस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















