क्राइम कंट्रोल के लिए दिल्ली पुलिस का "प्रखर" अवतार, जानिए इससे जुड़ी खास बातें
हाई टेक तकनीक और हथियारों से लैस ये स्कार्पियो दिल्ली के उन सभी डार्क स्पॉट पर लगातार पेट्रोलिंग करेगी जो स्नेचिंग, रॉबरी और महिलाओं के साथ होने वाले अपराध के लिए बदनाम है.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने राजधानी की सभी पंद्रह डिस्ट्रिक्ट में "प्रखर" वैन को तैनात किया है. हाई टेक तकनीक और हथियारों से लैस ये स्कार्पियो दिल्ली के उन सभी डार्क स्पॉट पर लगातार पेट्रोलिंग करेगी जो स्नेचिंग, रॉबरी और महिलाओं के साथ होने वाले अपराध के लिए बदनाम है.
फिलहाल पुलिस हर एक डिस्ट्रिक्ट में एक प्रखर वैन तैनात करेगी जिन्हें बाद में बढ़ाकर पूरी दिल्ली में 100 तक किया जाएगा. दिल्ली पुलिस में डीसीपी (पीसीआर) शंकर चौधरी ने बताया कि सभी पंद्रह "प्रखर" वैन में महिला स्टाफ को भी तैनात किया गया है.
इन कमांडोज को स्पेशल ट्रेनिंग दी गयी है. "प्रखर" में दिन में एक महिला कमांडो और रात में दो कमांडो होंगी. जो किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम होंगी.
इनके पास सॉफिस्टिकेटेड वेपन के अलावा हैंड गैस ग्रेनेड, हाई वोल्टेज स्टन गन और वो सभी गैज़ेट भी होंगे जिससे ये मदद के लिए फोन करने वाले की पूरी कुंडली का पल भर में पता लगा लेंगे. साथ ही पलक झपकते ही पीड़ित के पास होंगे.
राजधानी दिल्ली में लगातार स्ट्रीट क्राइम बढ़ रहा है. दिल्ली में कई ऐसे डार्क स्पॉट हैं जहां बदमाश महिलाओं को अपना निशाना बनाते हैं. महिलाओं के साथ बढ़ रही वारदातों, स्नैचिंग, और रॉबरी पर लगाम लगाने के लिए ही दिल्ली पुलिस ने "प्रखर" की तैनात की है. इस "प्रखर" वैन के लिए 200 कमांडो को स्पेशल ट्रेनिंग दी गयी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















