गिरोह ने घात लगाकर लूटा था लाखों का 'ऑनलाइन' सामान, पुलिस ने दबोचा

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने एक गिरोह के 3 सदस्यों को गिफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि गुरुग्राम(पहले गुड़गांव) इन्होंने में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के सामान से भरे ट्रक को लूट लिया था. पुलिस को शक है यह गिरोह इस तरह की लूट को ही अंजाम देता था. सभी गिरफ्तार लोगों पूछताछ की जा रही है. लूट का काफी माल बरामद भी किया गया है.
यह भी पढ़ें : आप विधायक के भाई ने की मारपीट, MLA ने कहा- 'कोई गाली गलौच करेगा तो हम भी मर्द हैं'
बदमाशों ने 23 और 24 फरवरी की रात को लूट को अंजाम दिया था
दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक इलाके में बदमाशों ने 23 और 24 फरवरी की रात को लूट को अंजाम दिया था. हैरत की बात तो ये थी कि बदमाशों ने बेहद ही शातिराना तरीके से पहले तो सामान को ले जा रहे ट्रक के ड्राइवर को रोका और फिर बंदूक के बल पर पूरा का पूरा सामान से भरा ट्रक ही ले कर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें : ‘फेसबुक प्रेमिका’ से मिलने को पाकिस्तान बार्डर में घुसने लगा युवक, गिरफ्तार
गुरुग्राम के खेड़की दौला थाने में एक केस दर्ज किया गया था
पुलिस के मुताबिक गुरुग्राम के खेड़की दौला थाने में एक केस दर्ज किया गया था. जिसमें, कहा गया था कि 23-24 तारीख की रात को ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी (amazon) का ट्रक कंपनी का सामान लेकर नवादा गांव से निकला था और उसे वसंत कुंज जाना था. बदमाशों ने पहले तो ट्रक को रोका और फिर ड्राइवर को बंधक बनाकर सुनसान जगह पर छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें : गुजरात के राजकोट से 'डी' कंपनी के शार्पशूटर गिरफ्तार
इन लोगों ने बताया कि ये सभी यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले हैं
पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि ये सभी यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले हैं. कुल 6 लोगों ने ट्रक लूट की वारदात को अंजाम दिया था. साथ ही इन लोगों ने लूट की इस वारदात को अंजाम देने के लिए बाकायदा रेकी भी की थी. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर ट्रक को दिल्ली नारायणा इलाके से बरामद किया और करीब 18 लाख का सामान भी बरामद किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























