देश की राजधानी दिल्ली में हुआ 12 साल की बच्ची से गैंगरेप
दिल्ली के नरेला में मंगलवार रात एक 12 साल की बच्ची को किसी और ने नहीं बल्कि पड़ोस की झुग्गिओं में रहने वाले 3 लड़कों ने एक सामान ढोने वाले टेम्पो में अगवा कर लिया. तीनों ने अपनी हैवानियत दिखाते हुए टेम्पो के अंदर ही उसके साथ रेप किया.

नई दिल्ली: देश और इसकी राजधानी दिल्ली में आप महिला सुरक्षा का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते हैं कि संसद से महज़ 41 किलोमीटर की दूर स्थित नरेला में एक नाबालिग को तार-तार कर दिया गया. दिल्ली के इस इलाके में मंगलवार रात एक 12 साल की बच्ची को किसी और ने नहीं बल्कि पड़ोस की झुग्गिओं में रहने वाले 3 लड़कों ने एक सामान ढोने वाले टेम्पो में अगवा कर लिया. तीनों ने अपनी हैवानियत दिखाते हुए टेम्पो के अंदर ही उसके साथ रेप किया.
जानकरी मिलने पर रात करीब 1 बजकर 40 मिनट पर नरेला इलाके में टेम्पो को घेर लिया गया और लड़की को इन हैवानों के चंगुल से छुड़ा लिया गया. टेम्पो में तीन लड़के थे जिनमें से एक लड़का मौके से फरार हो गया जबकि दो को वहीं पकड़ लिया गया. बाद में तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपियों के नाम रवि, मोहित और विनोद हैं. पुलिस के मुताबिक लड़की नरेला की झुग्गियों में रहती है और आरोपी लड़की के पड़ोसी हैं. फिलहाल लड़की की हालत स्थिर बताई जा रही है और उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी देखें
मास्टर स्ट्रोक: इमरान खान ने बातें तो अच्छी की, नीयत कब अच्छी करेंगे? देखिए रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























