सनसनीखेज खुलासा : पत्नी के 'प्रेमी' ने दी थी 'मौत के इंजेक्शन' की सुपारी

नई दिल्ली : सनसनीखेज 'इंजेक्शन' मर्डर की गुत्थी दिल्ली पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि एक तरफा प्रेम संबंध ही इस मामले में कारण बना है. अब पुलिस का कहना है कि इस मामले में जहरीले इंजेक्शन की 'सुपारी' दी गई थी. इस मामले में 28 साल के रवि की मौत हो गई थी.
दिल्ली : राजधानी में सनसनीखेज हत्या ! मौत का 'इंजेक्शन' लेकर घूम रहा था हत्यारा
जिस प्रेम नाम के व्यक्ति ने हत्या की उसे, अनीश सुपारी दी थी
रवि की जिस प्रेम नाम के व्यक्ति ने हत्या की, उसे अनीश सुपारी दी थी. इस काम के लिए वह डेढ़ लाख रूपए भी दे चुका था. अनीश और प्रेम पडोसी हैं. अनीश, मृतक रवि की पत्नी से प्रेम करता था. लेकिन, बाद में अनीश की शादी किसी और लड़की से हो गयी. उसकी पुरानी गर्लफ्रेंड की शादी रवि से हो गयी.
सौरभ गांगुली को मिली जान से मारने की धमकी, घर पर भेजी चिठ्ठीवो अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता था
ये बात अनीश को बर्दाश्त नहीं थी. इसीलिए उसने रवि की हत्या करने का प्लान बनाया. ताकि वो अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर सके. रवि की पत्नी और अनीश, ग्रेजुएशन तक साथ में पढ़े हैं. दोनों ही आरोपी प्रेम और अनीश गिरफ्तार हो चुके हैं और पुलिस कस्टडी में हैं.
यूपी : दो बीवियों के फेर में बना 'हैवान', बेरहमी से कर डाले तीन कत्ल
फोन छोड़कर आये थे, ताकि लोकेशन का पता न लगे
अनीश 30 साल का है और पालम में रहता है. वहीँ प्रेम पेशेवर सायकोथेरेपिस्ट है. जाँच में ये पता लगा है कि वारदात के वक़्त अनीश और प्रेम दोनों ही मेट्रो तक साथ आये थे और अपना फोन पालम में ही छोड़कर आये थे. ताकि लोकेशन का पता न लगे. पूछताछ में प्रेम ने किसी बड़े अस्पताल में इंजेक्शन चोरी की बात स्वीकारी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























