दिल्ली: सांसद के घर के पास खुदे गड्डों से गिरफ्तार 11 चोर, चुराते थे 50 हज़ार रुपए मीटर वाली तार
इस गिरोह में 50-60 लोग शामिल हैं और 10-10 के समूह में दिल्ली की अलग-अलग जगहों से केबल चोरी करते थे. इस गैंग के कई सदस्य पहले भी ऐसी वारदातों के मामले में जेल जा चुके हैं. ये गैंग रात को खुदाई करके केबल बिछाने का बहाना बनाकर वारदात को अंजाम देता है.

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के बाराखम्बा रोड थाने की पुलिस ने इस वीवीआईपी इलाके में 11 चोरों को एक साथ गिरफ्तार किया है. बुधवार रात बाराखम्बा इलाके की पुलिस ने फिरोजशाह रोड पर तकरीबन 2 बजे एक सांसद की कोठी के बाहर झाड़ियों में हलचल देखी जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने आवाज लगाई. उनके ऐसा करने के बाद एक युवक वहां से भाग खड़ा हुआ. इसी से पैदा हुए शक में पुलिस ने एक एक करके 10 चोरों को वहां पर खुदे गड्ढों से निकाला.
गिरफ्तार किए गए कथित चोरों में एक ऑटो चालक भी शामिल है जो चोरी की केबल ढोने का काम करता था. ये लोग ज़मीन में बिछी दूर संचार (MTNL) की हैवी केबल चुराते थे. ये केबल बहुत मंहगी बिकती है. इसके एक मीटर की कीमत लगभग 50 हज़ार रुपए बताई जा रही है.
इस गिरोह में 50-60 लोग शामिल हैं और 10-10 के समूह में दिल्ली की अलग-अलग जगहों से केबल चोरी करते थे. इस गैंग के कई सदस्य पहले भी ऐसी वारदातों के मामले में जेल जा चुके हैं. ये गैंग रात को खुदाई करके केबल बिछाने का बहाना बनाकर वारदात को अंजाम देता है.
ये भी देखें
फटाफट ख़बरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















