संसद मार्ग पर मिला नवजात का शव, अतिसुरक्षित क्षेत्र में आरोपी को तलाश रही पुलिस
देश के सबसे सुरक्षित इलाके में एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है. संसद मार्ग इलाके में सोमवार की दोपहर निर्माण सामग्री में दबा हुआ शिशु का शव मिला

नई दिल्ली: देश के सबसे सुरक्षित इलाके में एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है. संसद मार्ग इलाके में सोमवार की दोपहर निर्माण सामग्री में दबा हुआ शिशु का शव मिला. इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. शव काफी पुराना था और पूरी तरह से क्षत-विक्षत था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी.
अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. संसद मार्ग थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. नवजात को आखिर कौन और कब यहां लेकर पहुंचा इसकी जांच की जा रही है. इसके लिए पूरे इलाके के सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है.
पुलिस अधिकारी के अनुसार कंट्रोल रूम को सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे सूचना मिली नई दिल्ली स्थित नेशनल मीडिया सेंटर के पीछे नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद पुलिस वहां पहुंच गई. मीडिया सेंटर पर निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं पर निर्माण सामग्री रखी हुई थी. वहीं रेत के ढेर में शव को छिपा दिया गया था.
काम के दौरान ही किसी ने रेत में शव देखा और पुलिस को सूचना दी. बच्चे के जन्म के समय उसके शरीर से जुड़ी गर्भनाल तक वहां मौजूद थी. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि जन्म के तुरंत बाद ही बच्चे को यहां पर छोड़ दिया गया होगा. पुलिस वहां आसपास के कई लोगों से पूछताछ कर रही है.
अधिकारियों का अंदाजा है कि यह कोई अवैध संतान हो सकती है, जिसे लोकलाज की वजह से यहां दफना दिया गया होगा. हालांकि, यह पोस्टमार्टम के बाद ही साफ होगा कि क्या बच्चा पहले से मरा था या फिर उसकी हत्या की गई थी. पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
यह भी पढ़ें:
चलती कार में एक दर्जन लोगों ने किया गैंगरेप, वीडियो बना कर किया वायरल
आधी उम्र के प्रेमी संग फरार हुई चार बच्चों की मां, पति मांग रहा न्याय
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















