यूपी: CAA-NRC के बारे में समझाने गए बीजेपी अल्पसंख्यक विंग के जिला महासचिव पर हमला
घटना लाकड़ा मोहल्ले की है. जहां बीजेपी के अल्पसंख्यक विंग के जिला महासचिव मुर्तजा आगा काजमी पर लोगों ने शुक्रवार को हमला कर दिया. काजमी लोगों को सीएए और एनआरसी के फायदों के बारे में बता रहे थे.

अमरोहा: देश में जगह-जगह नागरिकता कानून का विरोध किया जा रहा है. नागरिकता कानून को लेकर हिंसा यूपी में भी देखी गई. वहीं अमरोहा जिले में नागरिकता कानून और एनआरसी के लाभों को समझाने गए बीजेपी के नेता पर लोगों ने हमला कर दिया. जिसके बाद उनको जगह छोड़कर भागना पड़ा.
घटना लाकड़ा मोहल्ले की है. जहां बीजेपी के अल्पसंख्यक विंग के जिला महासचिव मुर्तजा आगा काजमी पर लोगों ने शुक्रवार को हमला कर दिया. काजमी लोगों को सीएए और एनआरसी के फायदों के बारे में बता रहे थे. वह कह रहे थे सीएए और एनआरसी से किसी भी मुसलमान को डरने की जरूरत नहीं है. इससे किसी भी मुसलमान के अधिकार नहीं छीने जाएंगे. इसी दौरान लोगों ने उन पर हमला कर दिया. लोगों ने काजमी की जमकर पीटाई की. जिसके बाद काजमी गंभीर रुप से घायल हो गए और उन्हे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.
काजमी ने इसको लेकर रजा अली के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. काजमी ने बताया कि रजा अली और उसके साथियों ने अचानक मुझ पर हमला कर दिया. काजमी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और एफआईआर दर्ज करवाई. वहीं अमरोह पुलिस अधिक्षक विपिन्न टाडा ने बताया कि काजमी पर हुए हमले की जानकारी हमें मिली है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
झारखंड के सीएम पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, विपक्षी एकता दिखाने के लिए जुटेंगे दिग्गज नेता
राजधानी समेत आधा देश भयंकर सर्दी की चपेट में, दिल्ली समेत छह राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























