दिल्ली की कानून व्यवस्था खस्तहाल, 92 साल के व्यक्ति की गला रेतकर हत्या
दिल्ली के बदरपुर इलाके में 92 साल के चंद्रभान की हत्या की वजह से सनसनी फैली हुई है. हत्या का शक किसी और पर नहीं बल्कि उनकी देखभाल करने वाले नौकर पर है.

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की कानून व्यवस्था खस्ती हो चली है और अपराधियों में शायद की कानून का ख़ौफ बचा है. ताज़ा मामले में 92 साल के एक व्यक्ति चंद्रभान की हत्या दिल्ली के बदरपुर इलाके में कर दी गई. हत्या का शक किसी और पर नहीं बल्कि उनकी देखभाल करने वाले नौकर पर है. मामले में नौकर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
चंद्रभान अपने बेटे, बहू और पोते के साथ रहते थे. मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बने कमरे में चंद्रभान और उनकी देखभाल के लिए रखा गया नौकर हुकुम सिंह रहते थे. वहीं, पहले तल्ले पर उनका बेटा, बहू और पोता रहते हैं. बुधवार सुबह चंद्रभान की बहू किसी काम से बाहर गई थी. जब वो वापस लौटी तो ग्राउंड फ्लोर पर कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद था. उनके मुताबित उन्होंने जब दरवाज़ा खटखटाया तो अंदर मौजूद नौकर हुकुम सिंह ने उन्हें कमरे में आने के लिए कहा.
कमरे में नौकर के अलावा दो और लड़के भी मौजूद थे. वहीं चंद्रभान की लाश पड़ी हुई थी. उनकी हत्या गला रेता कर की गई थी. इसी बीच हुकुम सिंह ने कथित तौर पर चंद्रभान की बहू का भी गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की.
परिवार के मुताबिक आरोपियों ने पहले तल्ले के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर दी थी. शोर सुनकर जब पहले तल्ले से चंद्रभान का पोता नीचे आने के लिए भगा तो दरवाज़ा बंद था. किसी तरह दरवाज़ा खोलकर वो नीचे पहुंचा. इस बीच आरोपी महिला को वहीं छोड़कर भाग गए.
ये भी देखें
मास्टर स्ट्रोक: इमरान खान ने बातें तो अच्छी की, नीयत कब अच्छी करेंगे? देखिए रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















