By: ABP Live | Updated at : 22 Jun 2022 12:36 PM (IST)
गोरा रंग पाने के लिए टिप्स
Fairness Beauty Tips: बारिश के मौसम में पसीना और चिपचिपाहट चेहरे की रंगत को गायब कर देती है. बारिश के मौसम में ज्यादातर लोगों का रंग सांवला पड़ जाता है. इसके पीछे की वजह पसीना, तेज गर्मी, तेज धूप और मौसम में नमी है. ऐसे में बारिश के मौसम में आपके अपनी स्किन का बहुत ख्याल रखना चाहिए. मानसून में अगर आपका रंग भी हल्का डाउन हो गया है, तो आप कुछ घरेलू उपायों से चेहरे पर निखार ला सकते हैं. आपके घर में ऐसी कई चीजें मौजूद हैं जिन्हें लगाने से रंगत में निखार (how to make face fair) आता है. आइये जानते हैं ह्यूमिडिटी और बारिश में चेहरे को चमकदार और गोरा कैसे बनाएं.
गोरा रंग पाने के लिए घरेलू उपाय
1- दही लगाएं- बारिश में दही खाने के लिए मना किया जाता है, लेकिन आप चेहरे पर दही का इस्तेमाल कर सकते हैं. चेहरे पर दही का पैक लगाने से रंग गोरा होता है. दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो नेचुरल ब्लीच के तौर पर काम करता है. आप रोजाना दही से मसाज करें और फिर हल्के गुनगुने पानी से फेस वॉश कर लें. इससे त्वचा चमकने लगेगी.
2- पपीते लगाएं- चेहरे पर पपीता लगाने से कई फायदे मिलते हैं. पपीता सांवले रंग को गोरा बनाता है. पपीता में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो नेचुरल ब्लीच की तरह काम करते हैं. आप पपीता का एक टुकड़ा लेकर फेस पर अच्छी तरह लगाएं. 10 मिनट बाद फेस वॉश कर लें.
3- कच्चा केला लगाएं- चेहरे पर निखार लाने के लिए आप कच्चे केले का पेस्ट लगाएं. इसके लिए आप केले को मैश कर लें और दूध में मिलाकर फेस पर लगाएं. 10 मिनट बाद ठंडे पानी से फेसवॉश कर लें. इससे धीरे-धीरे रंग गोरा होने लगेगा.
4- टमाटर लगाएं- त्वचा डल सी लगने लगे तो आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे सांवला रंग गोरा होने लगेगा. टमाटर नेचुरल ब्लीच के जैसा असर देता है. टमाटर का रस और गूदा रगड़ने से स्किन ग्लो करती है. इसे बाद में पानी से धो लें.
5- शहद लगाएं- शहद त्वचा को साफ, ग्लोइंग और मुलायम बनाता है. बारिश में अगर रंगत सांवली होने लगी है तो शहद का इस्तेमाल करें. शहद लगाने से रंग साफ होता है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. शहद स्किन को मॉश्चराइज करता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Skin Care: जानिए क्या होता है स्ट्रॉबेरी लैग और कैसे दूर करें इस प्रॉब्लम को
Happy Sakat Chauth 2026 Wishes: मां का व्रत बच्चों की मुस्कान, सकट चौथ व्रत पर ये संदेश भेज दें शुभकामनाएं
Vastu Tips: करोड़पति बनने का वो सीक्रेट! जो बहुत कम लोगों को ही पता है
Somnath Jyotirlinga: सोमनाथ मंदिर पर हमले के 1000 साल पूरे, शास्त्रों में इस ज्योतिर्लिंग का क्या महत्व
Sakat Chauth 2026: सकट चौथ व्रत का पूजा मुहूर्त, सामग्री, विधि, मंत्र सभी जानकारी एक क्लिक में देखें
Self Medication Risks: बिना सोचे-समझे मेडिकल स्टोर से ले आते हैं बुखार और दर्द की दवा, जानें यह कितना बड़ा खतरा?
प्रयागराज: जल्लाद बना बेटा, पिता-बहन और भांजी को उतारा मौत के घाट, वजह जान रह जाएंगे दंग
भारत या श्रीलंका, 2026 टी20 वर्ल्ड कप का मेजबान देश कौन है? जानें कितने वेन्यू पर खेले जाएंगे सभी मैच
'हम जगुआर छोड़ देंगे', डोनाल्ड ट्रंप की धमकी पर कोलंबिया के राष्ट्रपति पेट्रो का जवाब, तिलमिला उठेगा अमेरिका!
गोवा में मिस्ट्री गर्ल संग वेकेशन मना रहे कार्तिक आर्यन? तस्वीरों ने खोली पोल