Maharishi Valmiki Jayanti 2024: महर्षि वाल्मीकि ने राम नाम के बजाय क्यों जपा 'मरा-मरा' डाकू होकर भी कहलाए आदिकवि
Maharishi Valmiki Jayanti 2024: हिंदू धर्म का पवित्र महाकाव्य रामायण (Ramayan) की रचना करने वाले महर्षि वाल्मीकि प्रारंभिक जीवन में रत्नाकर नाम के डाकू थे. राम का उल्टा नाम जपते जपते वे आदिकवि बन गए.
Maharishi Valmiki Jayanti 2024: महर्षि वाल्मीकि ने संस्कृत रामायण (Ramayan) महाकाव्य की रचना की. उनके द्वारा लिखी गई रामायण को आज वाल्मीकि रामायण (Valmiki Ramayan) के नाम से जाना जाता है. साथ ही महर्षि वाल्मीकि संस्कृत भाषा के पहले कवि भी माने जाते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार आश्विन मास की पूर्णिमा तिथि को ही उनका जन्म हुआ था.
इसलिए आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को वाल्मीकि जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस दिन मंदिरों में भजन-कीर्तन होते हैं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है और अमृत कलश शोभायात्रा निकाली जाती है.
कब है वाल्मीकि जयंती (When Is Valmiki Jayanti 2024)
पंचांग (Panchang) के अनुसार आश्विन पूर्णिमा को वाल्मीकि जयंती होती है. पूर्णिमा तिथि का आरंभ 16 अक्टूबर 2024 को रात 08 बजकर 40 मिनट से हो चुका है जोकि 17 अक्टूबर शाम 04 बजकर 55 मिनटट तक रहेगा. ऐसे में उदयातिथि मान्य होने के कारण गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 को आज वाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी.
हिंदू धर्म में आश्विन पूर्णिमा का दिन धार्मिक दृष्टिकोण से तो शुभ माना ही जाता है. साथ ही रामायण रचयिता महर्षि वाल्मीकि के प्रकटोत्सव होने के कारण भी इस दिन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं प्रभु राम के भक्त (Ram Bhakt) कहलाने वाले और संस्कृत रामायण की रचना करने वाले वाल्मीकि अपने प्रारंभिक जीवन में एक डाकू हुआ करते थे और उनका नाम रत्नाकर था. आइये जानते हैं रामभक्ति में लीन होकर डाकू रत्नाकर (dacoit Ratnakar) कैसे बन गए महर्षि वाल्मीकि.
डाकू रत्नाकर कैसे बने महर्षि वाल्मीकि (How the dacoit Ratnakar became Maharshi Valmiki)
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि, पौराणिक कथाओं के अनुसार वाल्मीकि का प्रारंभिक नाम रत्नाकर हुआ करता था. इनका जन्म अंगिरा गोत्र के ब्राह्मण कुल में हुआ था. कहा जाता है कि बचपन में रत्नाकर का अपहरण एक भीलनी ने कर लिया था और उसने ही इनका लालन-पालन किया. भील जिस तरह अपने गुजर-बसर के लिए लोगों को लूटते थे उसी तरह रत्नाकर ने भी यही काम शुरू कर दिया.
इस घटना के रत्नाकर डाकू बने साधु
एक बार रत्नाकर ने नारद मुनि को भी जगंल में लूटने का प्रयास किया. जब नारद मुनि ने कहा कि, तुम यह अपराध क्यों कर रहे हो. तब रत्नाकर ने कहा कि, इसी काम से मेरा और मेरे परिवार का भरण-पोषण होता है. नारद जी ने रत्नाकर को कर्मों की बात बताई और कहा कि, जिस काम को करके तुम अपने परिवार का भरण-भोषण रह रहे क्या वो तुम्हारे साथ तुम्हारे पापों का भागीदर बनने के लिए भी तैयार होंगे. तब रत्नाकर ने नारद जी को एक पेड़ से बांध दिया और इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए अपने घर चले गए.
उसने अपने परिवार वालों से कहा कि क्या तुम सब मेरे पाप में भागीदार बनने और इसकी सजा भुगतने लिए तैयार हो. तब परिवार का कोई भी सदस्य उसके पाप में भागीदार बनने को राजी नहीं हुआ. रत्नाकर ने वापस जंगल जाकर नारद मुनि को स्वतंत्र किया और क्षमा मांगी. तब नारद जी ने उन्हें राम का नाम जपने और सही मार्ग पर चलने का उपदेश दिया.
'मरा-मरा' जपते हुए वाल्मीकि बने रामभक्त
रत्नाकर जब राम-राम जपना चाहते थे तो उनके मुख से मरा-मरा शब्द निकल रहा था. राम का उल्टा नाम जपता देख नारद मुनि ने उससे कहा तुम मरा-मरा ही जपो तुम्हें राम अवश्य मिलेंगे. इसी तरह राम (Lord Ram) का नाम जपते जपते रत्नाकर तपस्या में लीन हो गए और उनके शरीर पर दीमकों ने बांबी बना ली. वह तपस्या में ऐसे लीन हुए कि दिन-रात,माह और वर्षों का पता नहीं लगा.
ऐसे पड़ा महर्षि वाल्मीकि नाम
रत्नाकर की तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्माजी ने दर्शन दिए. रत्नाकर के शरीर पर दीमकों का पहाड़ बन गया. इसलिए उन्होंने रत्नाकर को वाल्मीकि का नाम दिया, क्योंकि दीपकों के घर को वाल्मीक कहा जाता है. साथ ही ब्रह्माजी ने रत्नाकर को रामायण की रचना करने के लिए प्रेरणा भी दी. इसके बाद से रत्नाकर को वाल्मीकि के नाम से जाना जाता है. इस तरह राम का नाम जपते हुए डाकू रत्नाकर महर्षि वाल्मीकि बन गए.
ये भी पढ़ें: Diwali Laxmi Puja 2024: दिवाली में शाम में ही क्यों होती है लक्ष्मी पूजा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.