By: एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | Updated at : 04 May 2017 02:16 PM (IST)
नई दिल्लीः अक्सर लोग सोचते हैं कि कुछ ऐसा हो जाए जिससे वर्कआउट भी ना करना पड़े और वे फिट भी रहें. कुछ लोग ठीक ऐसा ही वजन कम करने के बारे में सोचते हैं कि कोई ऐसी पिल आ जाए जो बिना मेहनत के वजन कम कर दें. अब ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है. जी हां, अब सचमुच ऐसी पिल आ गई है जिसे ‘एक्सरसाइज पिल’ (exercise pill) के नाम से जाना जा रहा है. जानिए, क्या खास बात है इस पिल की.
क्या खास बात है इस पिल की- एक्सरसाइज पिल से आप बिना एक्सरसाइज के ना सिर्फ तंदरुस्त रह सकते हैं बल्कि अपना वजन भी आसानी से कम कर सकते हैं. बस इसके लिए खानी होगी आपको रोजाना एक गोली. कैसे काम करेगी ये पिल- शोधकर्ताओं के मुताबिक, दौड़ने के दौरान एक्टिव होने वाले जीन को कुछ कैमिकल्स के जरिए बैठे-बैठाएं भी एक्टिव किया जा सकता है. ऐसा एक्सरसाइज पिल से किया जा सकता है. एक्सरसाइज पिल ना सिर्फ वजन कंट्रोल करेगी बल्कि ये हार्ट डिजीज़, टाइप 2 डायबिटीज, पल्मोनरी डिजीज़ और कई अन्य हेल्थ प्रॉब्लम्स से निजात दिला सकती है. क्या कहना है एक्सपर्ट का- अमेरिका के सैन डियागो के साल्क इंस्टीट्यूट के शोधकर्ता और प्रोफेसर वेवी फन का कहना है कि जिस तरह रनिंग से कुछ खास जीन को एक्टिवेट किया जा सकता है, ठीक उसी तरह से पिल के जरिए भी उन्हीं जीन को एक्टिवेट किया जा सकता है. रनिंग के दौरान जो फायदे होते हैं वही पिल के जरिए भी होंगे. कैसे की गई रिसर्च- 'सेल मेटाबॉलिज्म' जर्नल में पब्लिश इस रिसर्च में पाया गया कि एक्सरसाइज पिल में जो कैमिकल कंपाउंड है उसे GW1516 (GW) के नाम से जाना जाता है. इस स्टडी में चूहों पर एक्सपेरिमेंट किया गया. रिसर्च में ये भी देखा गया कि 270 मिनट ट्रेडमिल पर चलने और इस पिल को खाने के बाद दोनों ही कैटेगिरी में किसमें क्या बदलाव हुआ. रिसर्च के नतीजे- रिसर्च के नतीजों में देखा गया कि पिल के इफेक्ट से चूहों के 1000 जीन में बदलाव हुआ. हां जीन में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई और ना ही उनके सिम्टम्स में कुछ बदलाव आया. इतना ही नहीं, रिसर्च में ये भी सामने आया कि दोनों ही कैटेगिरी में ब्लड शुगर लेवल एक जैसा था. नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
इडली से लेकर पोहे तक… सुबह का कौन सा नाश्ता गट हेल्थ के लिए सबसे अच्छा?
मेष साप्ताहिक राशिफल 14-20 दिसंबर 2025: अवसरों का सही समय पर लाभ उठाएं, निर्णयों में जल्दबाजी न दिखाएं!
Aaj Ka Rashifal: आज शुक्रवार को धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले इन चीजों से बचकर रहें, जानें 12 दिसंबर का राशिफल
Lakshmi Worship: लक्ष्मी पूजा में बाधा बनते हैं शुक्रवार के ये 5 काम, जानें क्या हैं
Hindi Panchang Today: 12 दिसंबर इन 2 राशियों के लिए लकी, जानें शुभ योग, मुहूर्त, राहुकाल, पंचांग देखें
'ऐसे लोगों को रात के अंधेरे में निपटा देंगे', डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री की इन अधिकारियों को चेतावनी
इस मुस्लिम देश में लाखों भारतीय जमकर कमा रहे पैसा, 1 हजार लेकर लौटे तो भारत में हो जाते हैं 2 लाख
'हमें साउथ अफ्रीका से सीखना होगा...', दूसरे टी-20 में हार के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव
'हेमा जी को देखकर और भी तकलीफ होती है...' प्रेयर मीट में धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुईं कंगना कनौत