Diwali 2022: आ रही है दिवाली, कुछ इस अंदाज में सजाएं पूजा की थाली
Diwali 2022 Preparations: इस दिवाली पर पूजा की थाली को कुछ इस तरह से सजाएं की आपकी पूजा थाल देखकर लोग वाह-वाह कर उठें. ट्राय करें ये थाली डेकोरेशन आइडियाज.

Diwali 2022 Pooja Thaal: दिवाली की पूजा हो या कोई और पावन मौका इस समय पूजा की थाली बहुत जरूरी होती है. इसे जितने भी सलीके से सजाया जाए मन नहीं भरता. लोगों के इसी शौक को देखते हुए बाजार में सजे सजाये पूजा के थाल भी मिलते हैं. लेकिन आपका मन कुछ कस्टमाइज बनाने का है तो हम लाए हैं आपके लिए ये पूजा थाली डेकोरेशन आइडियाज. इन आइडियाज की मदद से आप अपनी पूजा की थाली औरों से अलग और खूबसूरत बना सकती हैं.
कौड़ी और मौली से सजाएं पूजा की थाली –
थाली को कौड़ी और मौली से भी सजाया जा सकता है. इसके लिए आप इंटरनेट से कोई डिजाइन निकाल सकती हैं या खुद ही थाली पर कोई खाका खींच सकती हैं. ऐसा करने के बाद तय जगहों पर मौली रखें. इस तरह की सजावट करने में समय की भी बचत होती है और थाली भी सुंदर दिखती है. मौली और कौड़ी का कांबिनेशन एक साथ बहुत प्यारा लगता है.
गोटा और मिरर का कांबिनेशन -
यूं तो थाली सजाने के लिए बाजार में कई तरह के आइटम आते हैं लेकिन गोटे और मिरर का कांबिनेशन एक साथ होने पर सुंदर दिखता है. इसके लिए आप अपनी पसंद का गोटा और मिरर का शेप बाजार से चुन सकती हैं और फेविकोल की सहायता से थाली डेकोरेट कर सकती हैं. जैसे थाली के किनारों पर गोटा लगाएं और बीच में मिरर. या दो लाइन गोटे की और एक लाइन मिरर की. पैटर्न आप अपने मन से चुन सकती हैं. इस थाली में जब दीपक की रोशनी का बिंब पड़ता है तो ये और खूबसूरत लगती है.
सिरेमिक से करें पेंट और कुंदन से सजाएं -
अगर आपकी ड्रॉइंग अच्छी है तो आप सिरेमिक से भी थाली सजा सकती हैं. पेंट से भी थाली को मनपसंद रंगों में रंग सकती हैं. इसे और खूबसूरत बनाने के लिए कुंदन का इस्तेमाल किया जा सकता है. कुंदन को कलश से लेकर सतिया तक किसी भी शेप में थाली पर सजाएं ये बहुत अच्छी दिखेगी. इसके साथ ही फूल, मोती और स्पार्कल से भी थाली को मनचाहे ढंग से सजा सकती हैं.
यह भी पढ़ें-
धनतेरस पर तीन दीपक दूर करेंगे जीवन के सारे दुख
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















