By: ABP Live | Updated at : 25 May 2022 07:09 PM (IST)
साबूदाने की इडली (PC: Freepik)
Sabudana Idli Easy Recipe: सुबह उठने के बाद घर की महिलाओं की सबसे बड़ी परेशानी यह रहती है कि आज नाश्ते (Breakfast Recipe) में क्या बनाया जाए. आप भी इस परेशानी ता अक्सर सामना करना पड़ता होगा. ऐसे में हम आपकी इस परेशानी का हल लेकर आए हैं. आप बच्चों के लिए इडली बना (Idli Recipe) सकते हैं लेकिन, एक ट्विस्ट के साथ. आज हम आपको साबूदाने की इडली (Sabudana Idli Recipe) बनाने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं. यह स्वाद में बेहद अच्छा होता है और बनाने में बेहद आसान होता है.
यह इडली बहुत पौष्टिक भी होती है. अगर आप सूजी और चावल की इडली से बोर हो गए हैं तो आसानी से घर पर साबूदाने की इडली बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं साबूदाने की इडली बनाने के आसान तरीके (Sabudana Idli Easy Recipe) और इसे बनाने के लिए लगने वाली सामग्री (Sabudana Idli Ingredients) के बारे में बताते हैं-
साबूदाने की इडली बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
साबूदाना-100 ग्राम
बेकिंग सोडा- एक चुटकी
ईनो-1 चम्मच
तेल-2 चम्मच
दही-आधा कप
नमक-स्वादानुसार
साबूदाने की इडली बनाने की विधि-
1. साबूदाने की इडली बनाने के लिए आप सबसे पहले साबूदाने को रातभर भिगोकर रख दें.
2. ध्यान रखें कि साबूदाने को दही में भिगोकर रखें.
3. 2 कप साबूदाने में 2 कप दही मिलाकर भिगोकर रखें.
4. इसके बाद सुबह साबूदाने के दही के साथ पीस लें.
5. इसके बाद इसमें जरूरत के अनुसार पानी मिलाकर इनो डालें.
6. इसके साथ ही इसमें बेकिंग सोडा और नमक मिक्स करें.
7. इसके बाद इसे इडली बनाने वाले स्टैंड में डालकर स्टीम कर दें.
8. आपका इडली तैयार हो जाएगी.
9. इसे चटनी या सांभर के साथ सर्व करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Makeup Tips: बेस्ट लुक के लिए आपकी वैनिटी किट में जरूर होने चाहिए ये 5 मेकअप ब्रश
Foot Massage: इस एक काम में मेहनत बिल्कुल नहीं, लेकिन फायदा दवाई से भी जयादा मिलेगा
कितनी शानदार हैं अलग-अलग राज्यों की कैंटीन, दिल्ली में कैसे ले सकते हैं देसी स्वाद का लुत्फ?
Perfect Boiled Egg Method: कितनी देर तक उबालना चाहिए अंडा? जानें परफेक्ट टाइम, जिससे न हो कोई गलती
सिर्फ टेस्ट नहीं गट हेल्थ का खजाना होती थी दादी-नानी की ये चीज, अपनी थाली में जरूरी करें शामिल
क्या है तंदूरी पराठे बनाने का बेस्ट तरीका, तेल की जगह पानी का कैसे करें यूज
न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर ट्राई करें एगलेस बनाना केक, कम शुगर में देगा आपको फेस्टिव टेस्ट
इंदौर: दूषित पानी से मौत के मामले में एक्शन, बदले गए नगर निगम कमिश्नर, क्षितिज सिंघल को दी जिम्मेदारी
ईरान में प्रोटेस्ट के बीच ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों को दिया ऑफर तो भड़का ईरान, खोल दिया अमेरिका का कच्चा चिट्ठा!
2026 New Upcoming Shows: 2026 में इन नए शोज का होगा टीवी पर आगाज, दर्शकों को मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज
6,6,6,6,6, 4..., हार्दिक पांड्या का तूफान, जड़ दिया पहला शतक; 62 गेंद में 66 पर थे फिर एक ओवर में पूरी कर ली सेंचुरी