By: ABP Live | Updated at : 19 May 2022 07:34 PM (IST)
प्रतीकात्मक तस्वीर
How To Store Green Chilli: खाने में जब तक हरी मिर्च का स्वाद न हो खाने का टेस्ट फीका लगता है. सब्जी और तड़का में हरी मिर्च का स्वाद बहुत अच्छा लगता है. कुछ लोग तो खाने में लाल मिर्च का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करते सिर्फ हरी मिर्च ही डालते हैं. हालांकि कई कई बार ज्यादा हरी मिर्च खरीद लाने से वो लाल हो जाती हैं या फिर खराब होने लगती हैं. गर्मी में मौसम में हरी मिर्च सबसे जल्दी खराब होने लगती है. आज हम आपको हरी मिर्च को लंबे समय तक स्टोर करने का तरीका बता रहे हैं. आप इस तरह हरी मिर्च को लंबे समय तक चला सकते हैं.
हरी मिर्च को खराब होने से कैसे बचाएं?
1- हरी मिर्च को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए पहले मिर्च को अच्छी तरह पानी से धो लें.
2- जब मिर्च सूख जाएं तो उनकी डंडी यानि डंठल तोड़ दें.
3- जो मिर्च खराब हो रही है उसे हटाकर अलग रख दें.
4- अब सभी मिर्च को किसी पेपर टॉवल पर रख कर सुखा लें.
5- अब मिर्च को किसी पेपर टिशू में रैप करके और फ्रिज में जिपलॉक बैग में स्टोर कर लें.
6- आप चाहें तो किसी एयर टाइट डब्बे में पेपर लगाकर भी स्टोर कर सकते हैं.
7- ध्यान रखें कि सीधे फ्रिज की ठंडक मिर्चों पर न लगे.
8- इस तरह से आप मिर्च को दो हफ्ते तक स्टोर रख सकते हैं. इससे मिर्च लंबे समय तक फ्रेश रहेंगी.
ये भी पढ़ें: Weight Loss Tips: क्या रात को फल खाना सही है, इन बातों का रखें ख्याल
शरीर में स्टेप-बाय-स्टेप कैसे घुलती है दवा, सबकुछ देख सकेंगे डॉक्टर्स
सूजकर पत्थर जैसे हो जाते हैं पैर तो हो जाएं सावधान, समझ लीजिए हो गई है ये बीमारी
कौन हैं ईबो नोआ घाना का पैगंबर? क्या 2025 में प्रलय आएगा? वायरल वीडियो ने मचाया तहलका!
रोज सुबह जीरे का पानी पीने से मिलते हैं इतने सारे फायदे, जानकर हो जाएंगे हैरान
क्या कुत्ते के जूठे खाने से भी हो सकता है रेबीज, जानें कैसे फैलती है यह खतरनाक बीमारी
15 घंटे किया काम, 763 रुपये कमाई, वायरल डिलीवरी बॉय को घर बुलाकर राघव चड्ढा ने करवाया लंच
रूसी डिप्लोमेट ने अमेरिका को दिए सीक्रेट, रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद मॉस्को ने सुनाई ये सजा
Vijay Hazare Trophy: जिस गेंदबाज की फिरकी पर आउट हुए विराट कोहली, खुद उसे दिया स्पेशल गिफ्ट; दिल जीत लेगी तस्वीर
एक्शन का फुल डोज चाहिए? ओटीटी पर ये 5 फिल्में देख लें, मजा आ जाएगा