By: ABP Live | Updated at : 03 Dec 2021 07:28 PM (IST)
कंगना रनौत (फाइल फोटो)
Love Is In The Air : अगर आपको किसी से प्यार हो जाता है तो ऐसा लगता है मानों सारी दुनिया ही बदल गई हो और ये एहसास सिर्फ आम लोगों को ही नहीं बल्कि खास लोगों को भी होता है. इस वक्त कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के भी मिजाज़ कुछ बदले-बदले ही लग रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानों उनकी ज़िंदगी में किसी स्पेशल वन की एंट्री हो गई है.
क्या कंगना को हो गया है प्यार?
कंगना ने हाल ही में जो बातें कहीं उससे तो यही लगता है कि उनकी ज़िंदगी में मानों प्यार ने दस्तक दे दी हो. कंगना ने अपनी फ्यूचर प्लानिंग को लेकर कहा था कि वो आज से पांच साल बाद तक वो खुद को एक अच्छी बीवी और अच्छी मां के रूप में देखती हूं. कंगना की ऐसी फ्यूचर प्लानिंग सुनकर तो यही लगता है. मानों वो किसी के प्यार में पड़कर अपने भविष्य के सपने संजो रही हैं.
प्यार होता है एक खूबसूरत एहसास-
प्यार एक ऐसा एहसास है जो ज़िंदगी ही खूबसूरत बना देता है. जब आप किसी के प्यार में होते हैं तो आप उसके साथ अपने फ्यूचर को लेकर सपने सजाने लग जाते हैं और ये एक ऐसा वक्त होता है जिसमें आप खुलकर जीते हैं और अपने साथी को खुश करने की कोशिश करते हैं.
शादी के सपने तक देखने लग जाते हैं आप-
जब आप किसी के प्यार में होते हैं तो आप उसके साथ शादी के सपने भी सजाने लगते हैं. अपने फ्यूचर को लेकर हर प्लानिंग में आप चाहते हैं कि वो आपके साथ हों. आपका हर दिन उनसे ही खूबसूरत होता है और यही एहसास आपके दिल को ये समझाता है कि यही वो शख्स है जिसके साथ आप अपनी पूरी ज़िंदगी बिता सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Heartbreak Advice : Shahrukh Khan ने दिल टूटने को लेकर कही थी ये बात, कई लोग कर पाएंगे Relate
न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर ट्राई करें एगलेस बनाना केक, कम शुगर में देगा आपको फेस्टिव टेस्ट
Shani Dev: शनि देव की खुली आंखों वाली मूर्ति में पूजा करने से क्यों डरते हैं लोग
देश में कितने कैंसर डे-केयर सेंटर, इनमें इलाज के लिए कौन-कौन सी मिलती हैं सुविधाएं?
शरीर में स्टेप-बाय-स्टेप कैसे घुलती है दवा, सबकुछ देख सकेंगे डॉक्टर्स
सूजकर पत्थर जैसे हो जाते हैं पैर तो हो जाएं सावधान, समझ लीजिए हो गई है ये बीमारी
15 घंटे किया काम, 763 रुपये कमाई, वायरल डिलीवरी बॉय को घर बुलाकर राघव चड्ढा ने करवाया लंच
रूसी डिप्लोमेट ने अमेरिका को दिए सीक्रेट, रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद मॉस्को ने सुनाई ये सजा
Watch: OUT या नॉट आउट, तीसरे अंपायर के फैसले पर जमकर हुआ बवाल; वीडियो देख आप खुद तय कीजिए
बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स ने ठुकराई जो फिल्म, भाईजान ने उसके लिए चार्ज किया सिर्फ 1 रुपया