By: करनपुरी | Updated at : 12 Jul 2022 01:14 PM (IST)
(सीआरपीएफ जवान नरेश जाट ने खुद को मारी गोली)
Jodhpur News: जोधपुर सीआरपीएफ के प्रशिक्षण केंद्र में रविवार शाम 5 बजे सीआरपीएफ के जवान नरेश जाट ने अपनी पत्नी व बच्ची के साथ खुद को घर में बंधक बना लिया. जवान ने अपनी रायफल से हवा में 8 फायर किए. लगभग 18 घंटे तक जवान का यह हाई प्रोफाइल हंगामा चलता रहा. सूचना मिलते ही जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़, डीसीपी ईस्ट अमृता दुहान पुलिस बल के साथ बख्तरबंद गाड़ी में कैंपस में पहुंचे. उन्होंने जवान को समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन सीआरपीएफ जवान नरेश जाट किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं था. वह मरने-मारने की बात करने लगा. उसने कहा कि वह दूसरे दिन अपने आप को सरेंडर कर देगा. सुबह 10:30 बजे जैसे ही आईजी सीआरपीएफ कैंपस में पहुंचे जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
सामने आया मौत से पहले का वीडियो
जवान नरेश जाट की मौत के बाद उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सीआरपीएफ जवान नरेश जाट अपनी पूरी कहानी बयां की. वीडियो में वह अपने किसी साथी से झगड़े की बात कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो में अपने कई साथियों के नाम भी लिये हैं. नरेश जाट ने रविवार शाम 6 बजे खुद को अपनी पत्नी और 6 साल की मासूम बच्ची के साथ अपने सरकारी क्वार्टर में बंद कर लिया था और आईजी से बात करने के बाद अपनी ठुड्डी के नीचे बंदूक रखकर खुद को गोली मार ली. नरेश की पत्नी और उनकी बच्ची सुरक्षित है. जोधपुर डीसीपी डॉ. अमृता दोहन ने बताया कि ऐसा लगता है कि वह विभाग के अंदर किसी बात से परेशान थे. नरेश जाट राजस्थान के पाली जिले के रहने वाले थे.
यह भी पढ़ें:
जोधपुर: खाने के 670 रुपये के विवाद में खूनी वारदात, होटल में मचा कोहराम, 5 गिरफ्तार
जोधपुर: लहंगे में छिपाकर की 30 हजार की चोरी, घी का डिब्बा गिरते ही खुली महिला गैंग की पोल
जोधपुर: पैरों से गूंथी जा रही थी फीणी, 200 किलो मिठाई की नष्ट, Video देख उड़ जाएंगे होश
राजस्थान: 'सरकारी गुंडागर्दी को वैधानिक बनाने की कोशिश', डिस्टर्ब एरिया एक्ट पर भड़की कांग्रेस
राजस्थान: भर्ती परीक्षा में OMR शीट से छेड़छाड़ का खुलासा, 5 गिरफ्तार, डोटासरा पर बरसे मदन दिलावर
एक्शन मोड में नए BJP अध्यक्ष! 8 घंटे चली मीटिंग में 5 राज्यों के चुनावों पर चर्चा, नितिन नवीन ने SIR पर क्या कहा?
IND vs NZ 1st T20I: पहले अभिषेक शर्मा और अंत में बरसे रिंकू सिंह, भारत ने सबसे बड़ा टोटल बनाकर न्यूजीलैंड को दिया 239 रन का लक्ष्य
गर्लफ्रेंड गौरी को लेकर सीरियस हैं आमिर खान, बोले- दिल से तो मैं शादी कर चुका हूं
यूरोपीय संसद ने ट्रंप को दिया तगड़ा झटका! ग्रीनलैंड पर चल रहे विवाद के बीच सस्पेंड की US-EU की ट्रेड डील