एक्सप्लोरर
तस्वीरों में देखिए, कैसे आफत की बारिश में डूब रही है मायानगरी
1/9

पिछले तीन दिन से हर रोज़ 100 मिलीमीटर से ज़्यादा बारिश हुई है, पिछले 24 घंटों में ही 200 मिमी के करीब बारिश रिकॉर्ड की गई. मुंबई सहित कल्याण, ठाणे, नवी मुंबई में मॉनसून जमकर बरस रहा है. महीने के शुरुआती 10 दिन में ही मुंबई ने 754 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि पूरे जुलाई महीने में 840 मिलीमीटर बारिश होती है. अगले 24 घंटों में बारिश जारी रहेगी जिससे 840 मिमी पीछे छूट सकता है.
2/9

मुंबई और इसके आस पास के इलाके में खास तौर से पालघर जिले में हुई जबरदस्त बारिश के बाद उत्पन्न स्थिति पर महाराष्ट्र सरकार गहरी नजर रखे हुए है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में आज इसके बारे में जानकारी दी और कहा कि पालघर जिले में अप्रत्याशित बारिश हुई है. मुंबई में 11 स्थानों पर जल जमाव की सूचना है और तीन स्थानों पर यातायात परिवर्तित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्षा जल निकासी के लिए 150 अतिरिक्त पम्प लगाये गये हैं.
Published at : 10 Jul 2018 05:31 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
Web Series
Source: IOCL























