By: ABP Live | Updated at : 30 Jul 2022 10:54 PM (IST)
सारा अली खान
Sara Ali Khan At FDCI India Couture Week: सिल्वर स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वालीं सारा अली खान (Sara Ali Khan) रैंप पर भी अपना जलवा बिखेरती नजर आईं. मौका था FDCI इंडिया काउचर वीक (FDCI India Couture Week 2022) का. सारा पॉपुलर फैशन जोड़ी फाल्गुनी और शेन पीकॉक के लिए रैंप पर उतरीं. ब्लू कलर के आउटफिट में वह बेहद खूससूरत लगीं. अपने सिग्नेचर स्टाइल में ‘नमस्ते’ कर तो उन्होंने पूरी महफिल ही लूट ली.
रैंप वॉक के दौरान सारा पूरे आत्मविश्वास से भरी नजर आईं. ब्लू लहंगे में वह इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि हर किसी की नजरें उन पर टिकी रह गईं. सारा हर तरह के आउटफिट को अच्छे से कैरी करना जानती हैं. ब्लू लहंगे के साथ उन्होंने अपने लुक को भी हेयरस्टाइल और एक ट्रेडिशनल रिंग के साथ कंप्लीट किया था.
View this post on InstagramA post shared by Falguni Shane Peacock India (@falgunishanepeacockindia)
हालांकि जहां इस ब्लू आउटफिट में सारा की खूबसूरती की हर कोई चर्चा कर रहा है, वहीं वह अपनी वॉक करने की स्टाइल और एक्सप्रेशन को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गई हैं. सोशल मीडिया पर उनका इस फैशन शो से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर कुछ लोग कमेंट कर रहे हैं.
सारा के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘’ओवरएक्टिंग की दुकान.’’ तो दूसरे ने कहा, ‘’इतने सीरियस क्यों हो.’’ वहीं, एक अन्य ने कहा, ‘’बहुत नर्वस हैं, यहां तो अच्छी एक्टिंग कर लो.’’ एक ने सवाल पूछ लिया, ‘’पहली बार रैंप वॉक कर रही हैं क्या?’’
सारा (Sara Ali Khan) के इस वीडियो पर एक अन्य ने कहा, ‘’आत्मविश्वास की कमी है. चलने का अंदाज भी फनी है’’. एक ने तो सारा को उर्फी जावेद से ट्रेनिंग लेने की सलाह दे दी और लिखा, ‘’उर्फी जावेद से ट्रेनिंग लो, वो बिना कपड़ों के भी आत्मविश्वास के साथ पब्लिक के बीच चल सकती हैं.’’
यह भी पढ़ें: Sakshi Chopra Bikini Photos: साक्षी चोपड़ा को देख आपके मुंह से यही निकलेगा- क्या ये रामानंद सागर की परपोती हैं?
यह भी पढ़ें: Photos: फिल्म Sam Bahadur की टीम से Vicky Kaushal ने मिलाया, रीडिंग सेशन में मशगूल दिखीं Dangal Girls
फिल्मी सितारों ने साल 2025 को यूं कहा अलविदा, फैंस से बोले- 'हैप्पी न्यू ईयर'
गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग 'हार्ट' नहीं बना पाए ऋतिक रोशन, कहा- 'एक्स्ट्रा अंगूठे की वजह से नहीं कर सकता'
'2025 हमारे लिए मुश्किल साल रहा...', करीना कपूर ने नए साल से पहले लिखा इमोशनल पोस्ट, सैफ संग दिए पोज
चेहरे पर स्पाइडर नेट पेंट, अनुष्का शर्मा संग दिए पोज... विराट कोहली ने यूं किया नए साल का वेलकम
January 2026 Box Office Prediction: 'बॉर्डर 2' करेगी बंपर ओपनिंग, 'इक्कीस' से 'द राजा साब' तक पहले दिन कमाएगी इतने नोट
लाखों नौकरियों से लेकर एक्सप्रेसवे तक, साल 2026 में यूपी वालों को ये 10 बड़ी सौगातें देगी योगी सरकार
अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में पैप्स संग हुई थी मारपीट, बच्चन परिवार पर मीडिया ने लगा दिया था बैन
साल 2025 में Abhishek Sharma ने तोड़े ये 5 बड़े रिकॉर्ड, टी20 का सबसे बड़ा स्कोर किया अपने नाम
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पाकिस्तानी नेता से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर, ढाका में क्यों हुई मुलाकात?