अगर आप यहां बताई गई बातों पर अमल करेंगे तो शर्तिया तौर पर आम दिनों से जल्दी तत्काल टिकट बुक कर पाएंगें. तो कमर कस लें और थोड़ी सी तैयारी के जरिए इस बार त्योहार पर टिकट बुक करके घर जाएं.
एक समय पर रेलवे की साइट पर ही रहें: इस बात का ख्याल रखें कि जब टिकट बुक कर रहे हैं तब केवल एक ही साइट पर काम हो रहा हो. यानि आप किसी सोशल साइट या अन्य साइट पर न हों. इससे स्पीड गिरने की संभावना बनी रहेगी.
इंटरनेट स्पीड अच्छी रखें: एक अन्य बात जिसका विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वह आपके इंटरनेट की स्पीड अच्छी हो. अगर आपके इंटरनेट की स्पीड अच्छी नहीं है तब भी टिकट कन्फर्म होना मुश्किल होगा. अच्छी इंटरनेट स्पीड के साथ टिकट बुक करने में सिर्फ 20 सेकेंड लगते हैं. इसके लिए कम से कम 2 एमबीपीएस स्पीड का इंटरनेट कनेक्शन रखें.
डेबिट/क्रेडिट कार्ड सामने रखें: जब पेमेंट करें तो डेबिट, क्रेडिट कार्ड से कर रहे हैं तो कार्ड सामने रखें और सारी डिटेल्स जल्दी से भर डालें.
स्टेशन डालकर और यात्रा की तारीख डालते ही ट्रेनों की सूची आ जाएगी तो तुरंत ट्रेन सेलेक्ट करें जिसमें बुकिंग करानी है.
दूसरा स्टेपः 15 मिनट पहले लॉगिन करें: ऑनलाइन तत्काल बुकिंग शुरू होने से करीब 15 मिनट पहले आप लॉगिन कर लें. उसके बाद सारी साइट में लॉग इन करने से पहले सर्वर में लॉगिन का समय नोट कर लें. ख्याल रहे, यह समय आपके पीसी के समय से अलग होता है. यह आप आईआरसीटीसी की साइट पर लॉगिन करते ही साइट के मेन नेविगेशन बार में देख सकते हैं. (नीले रंग की मोटी पट्टी पर समय और तारीख दोनों दिखाया जाता है).
60 फीसदी लोग कैप्चा कोड लिखने में गलती करते हैं: रिसर्च के मुताबिक करीब 60 फीसदी लोग, कैप्चा कोड पहली बार में सही नहीं भर पाते हैं और इसलिए कंफर्म टिकट नहीं ले पाते हैं क्योंकि दोबारा कैप्चा कोड आने और भरने में करीब 20-30 सेकेंड का समय बरबाद हो जाता है.
बात तत्काल टिकट की हो रही है तो ये बस 3-4 मिनट का खेल है. मतलब यह इतना आसान काम नहीं है क्योंकि सारा खेल कुछ ही मिनटों का होता है. इसलिए आप तत्काल टिकट बुक करते समय कितने सजग सावधान और तैयार हैं इसमें आपकी सफलता का राज छिपा है.
तत्काल टिकट बुकिंग का नया समयः फिलहाल नए नियमों के मुताबिक एसी कोच के लिए तत्काल टिकटों की बुकिंग सुबह 10 से 11 बजे तक होती है और स्लीपर कोच की बुकिंग सुबह 11 बजे से 12 बजे तक होती है.
पेमेंट कैसे करें: अपनी सब डिटेल्स भरने के बाद और टिकट बुक का ऑप्शन आने के बाद पेमेंट करने के लिए किसी भी तरीके को अपनाएं. क्रेडिट कार्ड. डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट या आईआरसीटीसी वॉलेट जो आपकी मर्जी हो. फिर मेक पेमेंट पे क्लिक करके पेमेंट करें और जल्दी से टिकट बिक कर लें.
पहला स्टेप: नोटपैड में फाइल खोलें: सबसे पहले ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए कंप्यूटर, लैपटॉप में टिकट बुक करने से पहले नोटपैड की फाइल खोल कर रखें. उसमें बुकिंग से जुड़ी सारी जानकारी भर लें ताकि बाद में आपको फार्म भरने में समय न लगे. आप कॉपी पेस्ट का सहारा लेकर चंद सेकेंड में यह प्रक्रिया पूर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी की साइट पर पैसेंजर लिस्ट सेव करके रखने का ऑपशन भी उपलब्ध है. यह मास्टर लिस्ट, ट्रैवल लिस्ट के जरिए संभव है और आप इसे जरूरत के हिसाब से बदल भी सकते हैं. यदि उसका प्रयोग करना चाहें तो यह भी एक अच्छा तरीका साबित हो सकता है.
सारी सूचनाएं भर कर तैयार हो जाएं: यह सब करने के बाद जरूरी स्थान पर सारी जानकारी भर कर तैयार हो जाएं. जैसे आईआरसीटीसी के फार्म में सोर्स, डेस्टीनेशन, यात्रा की तारीख, क्लास आदि जानकारी भर लें. यह सब करने के बाद परीक्षा की घड़ी आरंभ हो जाती है. अब आप बुक करने वाले ऑप्शन पर कई बार क्लिक करें ताकि जैसे ही तत्काल ऑप्शन खुले आपका टिकट बुक हो जाए.
मामूली बात जिनका रखें ध्यान: एक सलाह यह भी है कि जब भी तत्काल टिकट बुक करना हो तो कंप्यूटर को रीस्टार्ट कर लें. टेम्परेरी फाइल को डिलीट कर दें. इससे कंप्यूटर की स्पीड भी बढ़ जाती है. तकनीक के जानकार बताते हैं कि फायरफॉक्स का ब्राउजर अच्छा है, लेकिन कंप्यूटर पर रैम को ज्यादा यूज करता है. लेकिन गूगल क्रोम भी एक अच्छा ऑपशन है. गौर करें कि अकसर बुक करने वाला अपने कंप्यूटर, घड़ी, मोबाइल आदि से समय का मिलान करते हैं. यह गलती न करें. जैसा की बताया गया है कि बुकिंग के समय सर्वर टाइम नोट कर लें जो आईआरसीटीसी की साइट में शो हो रहा होगा. क्योंकि तत्काल टिकट बुकिंग सर्वर टाइम के हिसाब से शुरू होती है.
त्योहारों का मौसम है और 6 नवंबर को छठ का पर्व है. अगर अभी तक घर जाने की टिकट बुक नहीं की तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं क्योंकि रेलवे के ऑनलाइन वेबसाइट से तत्काल में टिकट बुक कर सकते हैं. हालांकि ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए भी लाखों लोग लाइन में होंगे तो सबसे ज्यादा तेजी से टिकट बुक करने वालों को ही तत्काल टिकट मिल पाएगा. मतलब साफ है कि अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं हैं तो आप तत्काल बुकिंग के जरिए अपना टिकट बुक कर सकेंगे लेकिन उसके लिए आपको कुछ ट्रिक्स अपनानी होंगी. तो आज यहां हम बताएंगे कि कैसे आप त्योहार पर घर जाने और वापस आने के लिए आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं.
मेर पेमेंट के बाद जैसे ही डेबिट या क्रेडिट कार्ड वाली विंडो खुले तुरंत सारी डीटेल्स भरके पेमेंट कर दें. इसके लिए भी नोटपैड में पहले से सब लिखकर रख सकते हैं.
पैसेंजर डिटेल पेज पर ज्यादा समय न बिताएं: आप ध्यान रखें कि पैसेंजर डिटेल पेज पर आप ज्यादा समय न बिताएं, पहली बार समय बिताने वाले को आसान कैप्चा कोड मिलता जबकि कई बार समय बिता चुके लोगों को कठिन कोड मिलता है. कई बार इस समझने में समय खराब हो जाता है. और फिर कंफर्म टिकट की संभावना कम हो जाती है. पहले Name फिर Age, फिर Gender, फिर Captcha Code और आखिर में NEXT पे क्लिक करें
इन 5 मसालों की खुशबू से भारत की ओर खींचे चले आए थे अंग्रेज, जानें क्यों थी यूरोप में इनकी इतनी डिमांड?
Famous Ganesha Temples in India: भारत के 11 चमत्कारी गणेश मंदिर, सिद्धिविनायक से मनकुला विनयगर तक की दिव्य कथाएं
दिल से जुड़ा है इन 6 फूड्स का सीधा कनेक्शन, जानिए क्यों
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल हुआ अडानी परिवार, 'प्रसाद सेवा' में बंटाया हाथ, देखिए तस्वीरें
Aircraft Companies: दुनिया में कौन-कौन सी कंपनियां बनाती हैं एयरप्लेन? जानें क्या हैं इनके नाम
दिल्ली में अभी शीतलहर नहीं छोड़ेगी पीछा, मौसम विभाग ने दिया अपडेट
एक मैच में 5 भारतीयों ने शतक ठोक बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पांड्या ने भी ठोक दिए 109; मचा दी तबाही
गोविंदा से घर के काम कराती थीं उनकी मां, एक्टर बोले- 'वो मुझे बेटे की बजाय बहू की तरह रखती थीं'
यूक्रेन से छीनी जगह पर न्यू ईयर का जश्न मना रहे लोगों पर ड्रोन अटैक, रूस ने किया 24 लोगों की मौत दावा, जानें पूरा मामला