By: ABP Live | Updated at : 18 Jul 2022 07:29 PM (IST)
खाना खाने के बाद क्या न करें
What To Avoid After A Meal: सभी लोगों को अपनी कुछ अच्छी आदते होती हैं तो कुछ गलत. आज हम आपको कुछ ऐसे ही आदतों से वाकिफ कराने वाले हैं, जिनहें अक्सर अधिकतर लोगों खाना खाने(After A Meal) के तुरंत बार जरूर दोहराते हैं. उनकी ये आदत उन पर कितनी भारी पड़ सकती है उन्हें जरा सा भी अंदाजा नहीं होता है. इसलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ आदतों से रूबरू कराने आए हैं जिन्हें लोग खाने के बाद जरूर दोहराते(Avoid Bad Habits) हैं.
सोने की आदत
आपको बतादें कि खाना खाने के तुरंत बाद सोने से खाना सही तरीके से पच नहीं पाता है. इसलिए भी सलाह दी जाती है कि सोने के दो घंटे पहले ही खाना खा लेना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको मोटापा, एसिडिटी, स्ट्रोक या दिल की बीमारी जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
खाने के तुरंत बाद नहाना
खाने के तुरंत बाद नहाने से पाचन पर इसका गेलत असर पड़ सकता है. दरअसल आप जिस तरह के पानी से नहाते हैं उससे बॉडी पर वैसा ही प्रभाव पड़ता है यही कारण है कि खाना को पचाने में समस्या आती है, जिसका सेहत पर सही असर नहीं पड़ता.
सीगरेट पीना
अगर आप खाना खाने के तुरंत बाद सिगरेट पीते हैं तो इस आदत को तुरंत ही छोड़ दें. दरअसल खाना खाने के तुरंत बाद इनका सेवन शरीर में निकोटिन की मात्रा को बढ़ा देती है, जिससे सेहत को नुकसान पहुंच सकता है.
चाय कॉफी का सेवन
चाय और कॉफी में टैनिन नामक केमिकल होता है जो बॉडी में आयरन के अवशोषण में बाधा डालता है. इसलिए इनका सेवन खाने के तुरंत बाद ना करें.
Sawan 2022: भक्तों के बीच फेमस है दिल्ली के ये शिव मंदिर, सावन के पहले दिन भोलेबाबा के दर्शन के लिए जा सकते हैं आप
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
क्या ड्राई स्किन को लेकर आपने भी पाल रखी हैं ये गलतफहमियां, प्रॉब्लम से पहले जानें समाधान
कहीं आपमें विटामिन D की कमी तो नहीं, 90% महिलाओं में होती है यह दिक्कत
Belly Fat After 30: न डाइट बदली और न वर्कआउट का तरीका, फिर 30 के बाद क्यों बढ़ने लगता है बेली फैट?
Kidney Disease Risk: दुनिया में 800 मिलियन लोगों को किडनी की कोई न कोई बीमारी, महिलाओं को रहना चाहिए ज्यादा अलर्ट
सोने से कितनी देर पहले खा लेना चाहिए खाना, आयुर्वेद और डॉक्टर्स क्या कहते हैं?
J&K: आरक्षण को लेकर पीडीपी विधायक ने CM उमर अब्दुल्ला को घेरा, कहा- इस मुद्दे पर नहीं दिखाई कोई दिलचस्पी
India Vs South Korean Currency: भारत का 1 लाख आपको साउथ कोरिया में बना देगा मालामाल! जानें वहां कितने हो जाएंगे
टी20 इंटरनेशनल का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाकर भी हारी श्रीलंकाई टीम, भारत ने बल्लेबाजों के दम पर मारी बाजी
सलमान-शाहरुख के बाद सुनील ग्रोवर ने की आमिर खान की मिमिक्री, फैंस बोले- असलीवाले लग रहे