Bigg Boss 12: बिग बॉस मराठी की विजेता को घर में मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री, आते ही किया हंगामा
Bigg Boss 12: मेकर्स ने शो को धमाकेदार बनाने के लिए दो कंटेस्टेंट को वाइल्ड कार्ड एंट्री दी है.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. सलमान खान ने बीते एपिसोड में सौरभ पटेल के बेघर होने का एलान तो किया, साथ ही यह भी बताया कि घरवालों के होश उड़ाने के लिए दो नई वाइल्ड कार्ड एंट्री हो रही हैं. इतना ही नहीं इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया में भी इन वाइल्ड कार्ड एंट्रीज का अहम रोल होने जा रहा है.
बिग बॉस के घर में जिस नई कंटेस्टेंट्स को वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है उसका नाम मेघा धाडे है. मेघा धाडे उस वक्त सुर्खियों में आ गई थी जब उन्होंने बिग बॉस मराठी का पहला सीजन अपने नाम किया. बिग बॉस मराठी की विजेता होने के नाते कहा जा सकता है कि मेघा घरवालों के लिए काफी बड़ा चैलेंज बन सकती हैं.
बिग बॉस मराठी का खिताब नाम करने के अलावा मेघा ने बाल कलाकार के तौर पर एकता कपूर के मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' में भी काम किया है. सीरियल्स के अलावा मेघा कुछ मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
Next Episode Promo#wildcards pic.twitter.com/qXymFtd1V8
— Bigg Boss Fever (@BiggBossFever) October 21, 2018
कलर्स टीवी ने जो प्रोमो जारी किया है उससे साफ है कि मेघा ने घर में आते ही हंगामा कर दिया है. इसके साथ ही मेघा ने घरवालों को चेतावनी देते हुए भी कहा है कि अब वो दिखाएंगी असली गेम क्या होता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















