Vishal Aditya Singh की धमाकेदार वापसी, पांच साल बाद सिद्धार्थ कुमार तिवारी के इस शो से फैंस को करेंगे एंटरटेन
Kulfi Kumar Bajewala Show: विशाल ने कहा हां मैं अब अभिनय में वापस आना चाहता हूं. मैंने वैसे भी टेलीविजन पर सभी बड़े रियलिटी शो किए हैं, इसलिए, मेरे लिए केवल फिक्शन शो ही बचे हैं.

Vishal Aditya Singh: टीवी एक्टर विशाल आदित्य सिंह अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. एक्टर को आखिरी बार परिवारिक ड्रामा कुल्फी कुमार बाजेवाला में देखा गया था. लेकिन अब विशाल सिद्धार्थ कुमार तिवारी की भावुक प्रेम कहानी, चांद जलने लगा के साथ वापसी कर रहे हैं.
View this post on Instagram
विशाल आदित्य सिंह डेली सोप शैली से अपना ब्रेक खत्म करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्हें सिद्धार्थ कुमार तिवारी की फिल्म चांद जलने लगा में अहम किरदार निभाने के लिए चुना गया है. कुल्फी कुमार बाजेवाला में उनके अभिनय के पांच साल बाद यह भावुक प्रेम कहानी फैंस के लिए काफी एक्साइटेड होगी. शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'हमें किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो इस प्रेम कहानी के लिए एक तरह का जुनून दिखा सकें.
दिलचस्प स्क्रिप्ट और अच्छे मौके मिलने का कर रहे थे इंतजार
शो करने की अपनी इच्छा शेयर करते हुए विशाल ने कहा हां मैं अब अभिनय में वापस आना चाहता हूं. मैंने वैसे भी टेलीविजन पर सभी बड़े रियलिटी शो किए हैं, इसलिए, मेरे लिए केवल फिक्शन शो ही बचे हैं. मैं दिलचस्प स्क्रिप्ट और अच्छे मौके मिलने का इंतजार कर रहा हूं. मैंने कभी योजना नहीं बनाई कि मुझे किस तरह की भूमिका निभानी है क्योंकि एक कलाकार के तौर पर मुझे लगता है कि जो भी हमारे सामने आए उसे स्वीकार कर लेना चाहिए.
बता दें कि विशाल को आखिरी बार पौराणिक शो परशुराम में देखा गया था, जो पिछले साल खत्म हुआ था. ऐतिहासिक शो चंद्रगुप्त मौर्य के साथ टीवी पर एक्टिंग शुरू करने वाले अभिनेता ने ससुराल सिमर का के बाद बेगुसराय के साथ फिक्शन शैली में कदम रखा. 2017 में, उन्होंने फंतासी श्रृंखला, चंद्रकांता - एक मायावी प्रेम गाथा में वीरेंद्र प्रताप सिंह की भूमिका निभाई. कुल्फी कुमार बाजेवाला के बाद, विशाल नच बलिए 9 में नजर आए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























