'कुमकुम भाग्य' के एक्टर शब्बीर अहलूवालिया की पत्नी कांची कौल करने वाली हैं कमबैक

नई दिल्ली: टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया को जी टीवी के मशहूर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में सृति झा के अपोजिट देखा जाता है. सीरियल 'कुमकुम भाग्य' इन दिनों टीआरपी चार्ट पर काफी ऊपर चल रहा है. बता दें कि पिछले हफ्ते यह सीरियल नंबर दो के पायदान पर था.
सीरियल के लीड एक्टर शब्बीर अहलूवालिया की शादी एक्ट्रेस कांची कौल से हुई है. ये जोड़ी दो बच्चों के माता-पिता हैं.
कांची कौल भी टीवी इंडस्ट्री का एक लोकप्रिय चेहरा हैं. अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ समय लाइमलाइट से दूर रहने के बाद यह एक्ट्रेस कमबैक करने के लिए तैयार हैं. इन दिनों वह बैंकाक में शूटिंग कर रही हैं.
#wanttomovebutcant #gluttony #sundaze #storyofmylife #foodcoma A post shared by kanchikaul (@kanchikaul) on
And again !!! ???????? #love #joy #happiness #alwaysandforever #priceless #pure #touchwood #bff @shabirahluwalia A post shared by kanchikaul (@kanchikaul) on
बैंकाक में क्लिक की गई अपनी कुछ तस्वीरों को कांची ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस खुश के साथ-साथ काफी खूबसूरत भी नजर आ रही हैं.
कांची 'एक लड़की अंजानी सी' और 'माया' जैसे शो में काम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं कांची बॉलीवुड की फिल्म 'वो तेरा नाम था' में भी नजर आ चुकीं हैं. साल 2011 में शाब्बीर अहलूवालिया और कांची कौल ने शादी की थी, 2014 में उन्हें पहला बच्चा हुआ.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















