एक्सप्लोरर
Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे की इस हरकत ने करवा दी पुनीश की पैंट गीली, देखें Video
बिग बॉस के घर में पिछले कई दिनों से चल रही गर्मा-गरमी के चलते वीकएंड का वार में सलमान खान लेकर आए हैं उनके लिए 'कोल्ड ट्रीटमेंट'.

नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में पिछले कई दिनों से चल रही गर्मा-गरमी के चलते वीकएंड का वार में सलमान खान लेकर आए हैं उनके लिए 'कोल्ड ट्रीटमेंट'. रविवार को टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में सलमान खान सबको ये ट्रीटमेंट देंगे. सलमान ने पहले घरवालों से पूछा कि इन दिनों मौसम कैसा है को घरवालों ने कहा ठंडा. इस पर सलमान ने कहा कि चलिए आपको थोड़ा और ठंडा किया जाए. सलमान ने कहा कि आज हम एक गेम खेलेंगे, जिसमें सभी लोग 2-2 की टीम में होंगे. सभी जोडियों में एक मेल मेंबर होगा और एक फीमेल. किसको कितना 'कोल्ड ट्रीटमेंट' दिया जाना है ये फीमेल मेंबर के जवाब से तय होगा. इस गेम में सलमान सवाल पूछेंगे, यदि फीमेल टीम मेंबर का जवाब 'हां' में होगा तो मेल मेंबर को 'कोल्ड ट्रीटमेंट' दिया जाएगा. गेम की शुरुआत सलमान पहले पुनीश और शिल्पा की जोडी से करेंगे. जिसमें वो शिल्पा से पूछेंगे कि क्या पुनीश और बंदगी की प्रेम सच्चा है? इस सवाल के जवाब में शिल्पा का जवाब होगा हां. ठीक इसी तरह इसके बाद आकाश और बंदगी, हिना और विकास की जोड़ी भी ये गेम खेलेगी.
.@BeingSalmanKhan ne gharwalon ko di 'Cold Treatment'! Find out what happened on #WeekendKaVaar tonight at 9 PM! #BBSneakPeek pic.twitter.com/XJiMS3NmOZ
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 26, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























