Bigg Boss 12: नॉमिनेशन प्रक्रिया में आएगा सीजन का सबसे बड़ा ट्विस्ट, देखें वीडियो
बिग बॉस 12: आज बिग बॉस के घर में दो नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली हैं.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 में आज से नए हप्ते की शुरुआत होने जा रही है. शो के फॉर्मेट के मुताबिक आज बिग बॉस के घर में इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया होने वाली है. कलर्स टीवी की ओर से भी जो प्रोमो आज के एपिसोड के लिए जारी किया गया है उससे साफ हो गया है कि नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान सीजन का सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.
कलर्स टीवी की तरफ से जारी की गए प्रोमो की शुरुआत में ही बिग बॉस ने साफ कर दिया है कि इस हफ्ते नॉमिनेशन प्रक्रिया में वाइल्ड कार्ड एंट्रीज की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होने वाली है. नॉमिनेशन टास्क के लिए घरवालों को तीन तीन कंटेस्टेंट की चार टीमों में बांटा गया है.
इसके साथ ही नॉमिनेशन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया गया है कि हर ग्रुप के तीनों कंटेस्टेंट्स को वाइल्ड कार्ड एंट्री के सामने खुद को सही साबित करना होगा. हर ग्रुप के तीन कंटेस्टेंट्स में से जो भी कमजोर साबित होगा वह इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट कर दिया जाएगा.
Iss hafte ke nominations mein hone wala hai twist! Dene padenge gharwalon ko wild card entries ke teekhe sawaalon ke jawab. Dekhna na bhulein #BB12 aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 pic.twitter.com/i9a2rz1nIs
— COLORS (@ColorsTV) October 22, 2018
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते अनूप जलोटा, सबा खान, सुरभि राणा और सृष्टि रोड घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुई हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















