अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में नानी को कास्ट करेंगे एसएस राजामौली, महाभारत होगी ग्रैंड
Mahabharat: एसएस राजामौली अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने अपनी फिल्म के लिए पहली कास्टिंग भी कर ली है. राजामौली ने खुद उस एक्टर के बारे में बताया है.

SS Rajamouli Mahabharat: डायरेक्टर एसएस राजामौली अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. बाहुबली और फिर आरआरआर के बाद से राजामौली एक बड़ा ब्रांड बन चुके हैं. हर किसी एक्टर का उनके साथ काम करने के सपना है. अब वो अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर काम करने जा रहे हैं. उन्होंने इस फिल्म के लिए एक एक्टर को कंफर्म भी कर दिया है. एचआईटी 2 के प्री-रिलीज इवेंट में एसएस राजामौली भी पहुंचे थे. इश इवेंट को सुमा कनाकला ने होस्ट किया था. इस इवेंट में राजामौली ने कंफर्म कर दिया है कि वो किस एक्टर को कास्ट करने जा रहे हैं.
एसएस राजामौली इन दिनों महेश बाबू के साथ फिल्म एसएसएमबी 29 पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी नजर आने वाली हैं. इसके बाद वो ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर काम करना शुरू करेंगे.
नानी को किया कास्ट
इवेंट में जब राजामौली से नानी की कास्टिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बात को कंफर्म कर दिया. उन्होंने कहा- 'सिर्फ नानी की कास्टिंग ही फिक्स्ड हैं.' राजामौली के इस जवाब के बाद से ऑडियन्स खुश हो गई और जोर-जोर से एक्टर के लिए चियर करने लग गई. इस इवेंट में नानी भी शामिल हुए थे. उन्होंने नानी को शुक्रिया कहा. नानी ने कहा- 'मैंने उन्हें मैसेज करके रिक्वेस्ट की थी अटेंड करने के लिए. वो फिल्म की शूटिंग कर रहे थे लेकिन मैं ये नहीं बता सकता कि किस फिल्म की. मुझे नहीं पता था कि वो आएंगे या नहीं. मुझे लगा कि मुझे उनसे पूछना चाहिए और उन्होंने तुरंत हां कह दी.'
नानी एसएस राजामौली की तारीफ करते हुए नहीं रुके. उन्होंने कहा- मैं आपसे उनसे ज्यादा प्यार करता हूं. मैं बहुत खुश हूं कि आप यहां आए. आप और वल्ली गरु हमेशा मुझे अक्का वाली वाइब देती हैं. एचआईटी 3 के साथ हिट देते हैं.
एचआईटी 3 की बात करें तो इस फिल्म में नानी के साथ श्रीनिधि शेट्टी लीड रोल में नजर आई हैं. ये फिल्म 1 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का क्लैश सूर्या की रैट्रो से होने वाला है.
ये भी पढ़ें: 'वो मेहनत करती हैं, उसका फल मिल रहा है', पत्नी रुबीना दिलैक की सक्सेस से जलन के सवाल पर बोले Abhinav Shukla
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















