Rimi Sen का खुलासा, Bigg Boss 9 सिर्फ पैसों के लिए किया था, 49 दिन के लिए मिले थे इतने करोड़ रुपए
हाल ही में एक इंटरव्यू में रिमी ने खुलासा किया है कि उन्होंने बिग बॉस केवल पैसों के लिए किया था. रिमी ने भी बताया कि उन्हें इस शो में हिस्सा लेने के लिए कितनी रकम मिली थी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन (Rimi Sen) टेलीविजन के सबसे विवादित रियलटी शो बिग बॉस 9 (Bigg Boss 9) में नजर आईं थीं. इस शो में रिमी ने तकरीबन 50 दिनों का वक्त गुजारा था और समय-समय पर शो के होस्ट सलमान खान ने ये बात उठाई थी कि रिमी शो में कोई खास इंटरेस्ट नहीं दिखा रही थीं.

हाल ही में एक इंटरव्यू में रिमी ने खुलासा किया है कि उन्होंने बिग बॉस केवल पैसों के लिए किया था. रिमी ने भी बताया कि उन्हें इस शो में हिस्सा लेने के लिए कितनी रकम मिली थी. रिमी ने एक इंटरव्यू में कहा, देखिए जीवन में कुछ चीज़े हम नाम के लिए करते हैं और कुछ पैसों के लिए करते हैं. मैंने बिग बॉस केवल पैसों के लिए किया था. बिग बॉस मेकर्स ने मुझे 49 दिनों के लिए तकरीबन 2.25 करोड़ रुपए दिए थे और इतने कम समय के लिए कोई भी इतनी बड़ी रकम ऑफर नहीं करता इसलिए मैं बिग बॉस के घर में जाने के लिए राजी हो गई थी.

रिमी ने आगे बिग बॉस के कॉन्सेप्ट पर बात करते हुए कहा, लोग अक्सर इसके कॉन्सेप्ट को समझने में गलती कर देते हैं. ये आपकी छुपी हुई पर्सनालिटी बाहर निकालता है. हर किसी के अंदर एक खराब शख्स छुपा हुआ होता है और यहां टास्क के जरिए आपकी पर्सनालिटी की निगेटिव साइड को बाहर लाने की कोशिश की जाती है.रिमी ने हंगामा और धूम जैसी फिल्मों में काम किया है और लंबे समय से वह किसी फिल्म में नज़र नहीं आई हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























