Veera Dheera Sooran 2 OTT Release: ओटीटी पर रिलीज हो गई है एक्शन थ्रिलर फिल्म 'वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2', जानें कहां देखें
Veera Dheera Sooran Part 2 Streaming News: अगर आपको एक्शन थ्रिलर देखने का मन है तो आज ओटीटी पर 'वीरा धीरा सूरन पार्ट 2' रिलीज हो चुकी है. जानें इसे किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

Veera Dheera Sooran Part 2 Streaming on Prime Video: अगर आप भी इस वीकेंड ओटीटी पर कुछ नया देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अच्छी खबर है. साउथ एक्टर चियान विक्रम की तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2' आज ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. ओटीटी पर ये फिल्म पांच लैंग्वेज में रिलीज हुई है.
ओटीटी पर कहां देख सकते हैं 'वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2'
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने आज ही अनाउंसमेंट की है कि 'वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2' रिलीज हो चुकी है. इसे आप हिंदी सहित पांच भाषाओं में देख सकते हैं. सब टाइटल भी उपलब्ध है.

आमतौर पर, ओटीटी प्लेटफॉर्म तमिल, तेलुगू, मलयाम और कन्नड़ वर्जन ही पहले रिलीज करते हैं. हिंदी वर्जन को ओटीटी प्लेटफॉर्म बाद में रिलीज करते हैं. लेकिन इस बार हिंदी के दर्शों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
'वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ये फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर कुल 40.75 करोड़ की कमाई की. वहीं, वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 63.45 करोड़ कमाए थे. ये आंकड़े सैकनिक से लिए गए हैं.
View this post on Instagram
इस फिल्म में चियान विक्रम, एस.जे. सूर्या मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म को दुशारा विजयन ने डायरेक्ट किया है. दिलचस्प ये है कि 'वीरा धीरा सूरन' फिल्म का पार्ट 2 पहले रिलीज किया गया है.
'वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2' की कहानी
'वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2' में काली नाम के किराना दुकानदार की कहानी दिखाई गई है. ये दुकानदार अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रहा है. लेकिन इसी बीच उसका अतीत सामने आता है और उसे अपराध की दुनिया में ले जाता है. अपने फैमिली की सेफ्टी के लिए वो सब करता है जो बहुत पहले छोड़ चुका था. इस फिल्म के एक्शन की काफी तारीफ हुई है.
15 मिनट के सिंगल शॉट सीक्वेंस को मिली है तारीफ
इस फिल्म में 15 मिनट का एक सिंगल शॉट सीक्वेंस दिखाया गया है जिसे काफी प्रशंसा मिल रही है. करीब 15 मिनट लंबे इस सिंगल शॉट सीक्वेंस में बम ब्लास्ट सहित कई चीजें दिखाई गई हैं. इस सिंगल शॉट सीक्वेंस को खास बनाने वाली बात यह है कि तमिल सिनेमा में इस तरह का कुछ भी पहले कभी नहीं किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























