The Royals OTT Release: रिलीज हुई भूमि पेडनेकर-ईशान खट्टर की वेब सीरीज, देख डालिए इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर
The Royals OTT Release: द रॉयल्स वेब सीरीज को लेकर काफी बज बना हुआ है. इस सीरीज में ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आए हैं. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है.

The Royals OTT Release: ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की वेब सीरीज द रॉयल्स की जब से अनाउंसमेंट हुई थी तब से फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड थे. उन्हें इंतजार था कि ये कब रिलीज होगी और दोनों को रोमांस करता हुआ देखेंगे. अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है और ये सीरीज रिलीज हो गई है. द रॉयल्स नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है.
द रॉयल्स के कई पोस्टर रिलीज हुए थे. मेकर्स आए दिन इसे लेकर अपडेट देते रहते थे जिसकी वजह से लोगों के बीच इसे लेकर बज बना हुआ था. जैसे ही द रॉयल्स रिलीज हो गई है वैसे ही लोगों ने इसे देखने की तैयारी कर ली है.
नेटफ्लिक्स पर हुई रिलीज
नेटफ्लिक्स ने द रॉयल्स के रिलीज होने की तारीख की अनाउंसमेंट पहले ही कर दी थी. मगर इसे रात को 12 बजे के बाद रिलीज नहीं किया गया है. बल्कि इसे दोपहर को 12:30 बजे रिलीज किया गया है. फैंस सुबह से बार-बार नेटफ्लिक्स चेक कर रहे थे कि द रॉयल्स रिलीज हुई की नहीं.
ये है स्टारकास्ट
द रॉयल्स की स्टारकास्ट की बात करें तो ईशान खट्टर, भूमि पेडनेकर, जीनत अमान साक्षी तंवर, विहान, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, नोरा फतेही और डिनो मोरिया अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस सीरीज को प्रियंका घोष और नुपुर अस्थाना ने डायरेक्ट किया है.
कैसी है सीरीज
द रॉयल्स का एबीपी न्यूज ने रिव्यू किया है. सीरीज की बात करें तो ये सीरीज बिल्कुल रॉयल नहीं लगती, 8 एपिसोड झेले नहीं जाते, आप बोर हो जाते हैं, जबरदस्ती की किसिंग सीन डाले गए हैं, जबरदस्ती LGBT एंगल घुसाया गया है, सब ओवरएक्टिंग करते दिखते हैं. आप बस इंतजार करते हैं कि ये सीरीज कब खत्म हो. द रॉयल्स को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले द रॉयल्स का रिव्यू पढ़ लें.
ये भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिन्दूर' पर बॉलीवुड में फिल्म बनाने की मची होड़, शिवसेना सांसद भड़कते हुए बोलीं- ‘बेशर्म गिद्ध’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















