'चक दे' की प्रीति सबरवाल के प्यार में ऐसे दीवाने हो गए थे जहीर खान, मोहब्बत में टूट गई थीं दोनों तरफ से धर्म की दीवारें
Zaheer Khan Love Story: क्रिकेटर जहीर खान की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. उन्होंने धर्म की दीवार पार करके सागरिका घटगे से शादी की थी.
Zaheer Khan-Sagrika Ghatge Love Story: चक दे इंडिया की प्रीति सबरवाल को कौन नहीं जानता है. उन्होंने एक ही फिल्म से इतनी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी हर कोई उनका दीवाना हो गया था. प्रीति का किरदार सागरिका घटगे ने निभाया था. उनकी पर्सनल लाइफ बहुत सुर्खियों में रही है. उन्होंने अपने प्यार की खातिर धर्म की दीवार लांघ दी थी. उनकी और जहीर खान की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. आज आपको जहीर और सागरिका की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं.
जहीर और सागरिका की पहली मुलाकात दोस्तों के जरिए हुई थी. दोनों की मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स ने कराई थी. पहली मीटिंग के बाद ही जहीर के दोस्त उन्हें सागरिका का नाम लेकर चिढ़ाने लगे थे मगर तब तक दोनों की दोस्ती भी नहीं हुई थी. उसके बाद जहीर ने एक बार सागरिका से अकेले डिनर पर जाने के लिए कहा था. उसके बाद धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती बढ़ती चली गई और एक-दूसरे के प्यार में दीवाने हो गए.
ऐसे किया शादी के लिए प्रपोज
जहीर ने सागरिका को शादी के लिए गोवा में प्रपोज किया था. जहीर साल 2017 में आईपीएल में बिजी थे मगर उन्होंने थोड़ा समय निकाला और सागरिका को लेकर गोवा गए थे. जहां पर उन्होंने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. सगाई के बाद सागरिका ने रिंग पहने हुए फोटो शेयर करके सबको चौंका दिया था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
प्यार के लिए तोड़ी धर्म की दीवार
सागरिका हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं और जहीर मुस्लिम परिवार से. इनके लिए शादी करना थोड़ा मुश्किल था. सागरिका की मां को उनके रिश्ते के बारे में पहले से पता था लेकिन पिता पहली बार जहीर से मिले तो ये मीटिंग 20 मिनट तक चलने वाली थी मगर ये 3 घंटे तक चली थी. उसके बाद सागरिका के पिता मान गए थे और ये कपल शादी के बंधन में बंध गया था. जहीर और सागरिका ने 27 नवंबर 2017 को कोर्ट मैरिज कर ली थी और अब एक हैप्पी लाइफ बिता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: BB 18: बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट की टूट चुकी हैं दो शादियां, जानें क्यों दूसरी बीवी से हुआ था तलाक