Mohit Suri: नए चेहरों से हिट देने वाला साइलेंट डायरेक्टर, जिसने Bollywood को कई सुपरहिट्स दीं
Mohit Suri: इस रिपोर्ट में हम आपको उस बेहतरीन डायरेक्टर्स से मिलवाने वाले हैं. जो बॉलीवुड में नए चेहरों के साथ आता है और बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देता है.

बॉलीवुड फिल्ममेकर मोहित सूरी इन दिनों इंडस्ट्री पर छाए हुए हैं. उनकी फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज हुई है. जिसने बॉक्स ऑफिस पर आते ही बवाल काट दिया है. हर बार की तरह इस बार भी मोहित सूरी ने फिल्म में दो नए चेहरों अहान पांडे और अनीता पड्डा की एंट्री करवाई. जो लोगों को खूब दिल जीत रहे हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं इससे पहले भी मोहित कई नए चेहरों के साथ बॉलीवुड को सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. जानिए उनका ये सफर कब शुरू हुआ.
कौन हैं मोहित सूरी?
दरअसल मोहित सूरी फिल्ममेकर महेश भट्ट के भतीजे और इमरान हाशमी-पूजा भट्ट चचेरे भाई हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में एक्टिंग से नहीं बल्कि निर्देशन की दुनिया में अपना सफर शुरू किया. मोहित सूरी की निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म ‘जहर’ जो साल 2005 में रिलीज हुई थी. फिल्म में इमरान हाशमी, उदिता गोस्वमी और शमिता शेट्टी नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और यहां से मोहित का करियर भी सफलता की और बढ़ने लगे.
View this post on Instagram
मोहित सूरी ने बॉलीवुड की दी ये हिट फिल्में
इसके बाद मोहित ने हिंदी सनेमा को ‘कलयुग’ (2007), ‘मर्डर 2’ (2011), ‘आशिकी 2’ (2013) और एक विलेन (2014) जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी. इन फिल्मों से श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर समेत बॉलीवुड में कई नई चेहरों ने एंट्री ली. जो आज बी-टाउन के पॉपुलर स्टार्स बन चुके हैं.
View this post on Instagram
इस एक्ट्रेस संग मोहित सूरी ने रचाई शादी
पर्सनल लाइफ की बात करें तो मोहित सूरी ने ‘जहर’ एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी से शादी की है. इसी फिल्म के सेट पर दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे. फिर 8 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने साल 2013 में शादी रचा ली. आज कपल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. बता दें कि उदिता ने शादी के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली थी. वो अपनी फैमिली के साथ हैप्पी लाइफ जी रही हैं.
ये भी पढ़ें -
विक्रांत मैसी के बाद ‘बिग बॉस’ विनर की झोली में गिरी डॉन 3, रणवीर संग शेयर करेंगे स्क्रीन?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























