Pathaan: 'पठान' के लेटेस्ट पोस्टर में दिखा शाहरुख खान का इंटेंस लुक, फैंस ने शुरू की ये डिमांड
Pathaan Latest Poster: सुपरस्टार शाहरुख खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'पठान' का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज हो गया है. ऐसे में अब फैंस ने 'पठान' के गाने के लिए डिमांड शुरू कर दी है.

Shah Rukh Khan Pathaan Poster: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बहुचर्चित फिल्म 'पठान' का एक और नया पोस्टर सामने आया है. बीते बुधवार को मेकर्स की तरफ से शाहरुख के इंटेंस लुक वाले 'पठान' (Pathaan) के इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर की किया गया है. इस पोस्टर ने फिल्म 'पठान' के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बड़ा दिया है. दूसरी और फैंस अब मेकर्स से शाहरुख की 'पठान' के गाने की रिलीज की डिमांड कर रहे हैं.
'पठान' के पहले गाने के लिए उठी मांग
यशराज बैनर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर 7 दिसंबर को 'पठान' का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया गया है. इस पोस्टर में आप देख सकते हैं कि लंबे बाल और सनग्लासेज के साथ शाहरुख खान इंटेंस लुक में दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही 'पठान' के इस पोस्टर पर लिखा है कि अपनी कुर्सी की पेटी को बांध लीजिए. 'पठान' के इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है,
लेकिन फैंस अब ये डिमांड कर रहे हैं कि मेकर्स जल्द से जल्द इस फिल्म का पहला गाना बेशरम रंग रिलीज करें. ऐसे में एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- कि और कितनी पेटी बंधवाओगे, फिल्म का गाना कब रिलीज होगा बताओ. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि- खाली पोस्टर ही शेयर किए जा रहे हो, गाने की रिलीज डेट भी तो बताओ. इस तरह से तमाम यूजर 'पठान' के पहले गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Get. Set. Boom! 🔥
— Yash Raj Films (@yrf) December 7, 2022
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. https://t.co/N2hAejQtY8 pic.twitter.com/2wkfHMlA9I
Aur kitni baar kursi ki peti baandu bey... gaane kab la rahe ho ya bas peti hi baandh ke reh jaye
— Tauhidul Islam Rifat (@deewanaTauhid) December 7, 2022
Baandh li hai song toh laao bhadwo
— Azaan (@azaansrk) December 7, 2022
Khali poster nikal rha hai song date batao b#dk
— Raj Aryan𓀠 (@RajArya76119297) December 7, 2022
Bhai Pathaan song dalo
— Rehan (@BollywoodRehan) December 7, 2022
Kitni baar bandhe bhai... jaldi se release karo warna wohi kursi fek k marenge
— S. (@iamsohail__1) December 7, 2022
कब रिलीज होगी 'पठान'
4 साल के लंबे इंतजार के बाद सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पठान के जरिए वापसी करने के लिए तैयार हैं. शाहरुख खान की 'पठान' (Pathaan) अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में शाहरुख के अलावा सुपरस्टार जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में मौजूद हैं. वहीं पठान का डायरेक्शन मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने किया है.
यह भी पढ़ें- Allu Arjun की 'पुष्पा' के गाने हुए यूट्यूब की मोस्ट वाच्ड लिस्ट में शामिल, नंबर वन पर रहा ये सॉन्ग
Source: IOCL

























