सारा अली खान को USA में शक की निगाह से क्यों देखा जाता है, अब उन्होंने खुद बताई है वजह
अपनी आने वाली फिल्म को लेकर सारा अली खान ने कहा कि वह डेविड धवन फिल्म 'कुली नंबर वन' में नजर आने वाली हैं. हाल में रिलीज़ हुई 'लव आज कल' में सारा, कार्तिक आर्यन के साथ नज़र आई हैं.

नई दिल्ली: सारा अली खान ने कहा है कि वह जब यूएसए में पढ़ाई कर रही थीं, तब वह बहुत ज्यादा मोटी थीं. इतना ही नहीं सारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसको लेकर पहले भी वीडियोज शेयर कर चुकी हैं. अपनी डेब्यू फिल्म करने से पहले उन्होंने अपना 26 किलो वजन कम किया. अब सारा अपनी फिटनेस का खास खयाल रखती हैं. सारा की फिल्म 'लव आज कल' हाल ही में रिलीज़ हुई है. हालांकि फिल्म दर्शकों पर अपना जादू नहीं बिखेर सकी.
'लव आज कल' के प्रमोशन के दौरान सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब भी वह यूएसए जाती हैं तो वहां की एंबेसी के लोग उन्हें संदेह से देखते हैं. क्योंकि अब वह बिल्कुल ही चेंज हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि उनके आइडेंटिटी कार्ड में जो फोटो है वह अब उनसे बिल्कुल भी मैच नहीं करता है. उन्होंने कहा, ''जब मेरा वजन 96 किलो था तब की मेरी फोटो मेरे आइडेंटिटी कार्ड पर लगी हुई है. इसी वजह से अब मुझे प्रॉब्लम होती है.
सारा अली खान ने आगे कहा कि जब उन्हे स्टूडेंट वीजा मिला हुआ था तब वह अभी से बिल्कुल अलग दिखतीं थीं. इसलिए यूएस अथोरिटीज ने उनसे कई बार पूछा भी कि क्या चल रहा है. उन्होंने कहा,''मेरा सरनेम सुलतान है और वह अमेरिका है. अब आप खुद इमेजिन कर सकते हैं.'' सारा ने मजाक के मूड में कहा कि वह अब इस विषय में आगे कोई बात नहीं करना चाहती हैं क्योंकि वह अपना यूएसए का वीजा बैन नहीं करवाना चाहतीं.
ये भी पढ़ें-
Lakme Fashion Week 2020: खूबसूरत गाउन में रैंप पर उतरीं करीना कपूर, ठहर गईं सभी की निगाहें
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020: आयुष्मान खुराना संग रणवीर सिंह ने जमकर किया भांगड़ा, वीडियो हुआ वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















