सायरा बानो और जैकी श्रॉफ को मिलेगा 'राज कपूर' लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने बीते जमाने की अभिनेत्री सायरा बानो और अभिनेता जैकी श्रॉफ को राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और राज कपूर स्पेशल कंट्रीब्यूशन एनुअल अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है. राज्य के संस्कृति मामलों के मंत्री विनोद तावडे ने इस बारे में जानकारी दी.
उन्होंने कहा, "मराठी फिल्मी जगत के जाने माने नाम अभिनेता विक्रम गोखले और अरुण का नाम वी शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और वी. शांताराम स्पेशल कंट्रीब्यूशन एनुअल अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किए गए हैं."
हर साल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड में एक सर्टिफिकेट के साथ 5 लाख रुपए और स्पेशल कंट्रीब्यूशन अवॉर्ड के लिए सर्टिफिकेट के साथ 300,000 रुपये नगद दिए जाते हैं.
संस्कृति मंत्री तावडे ने कहा, "इन पुरस्कारों को आगामी 54 वें महाराष्ट्र राज्य मराठी फिल्म महोत्सव में दिया जाएगा."
तावडे ने एक ट्वीट में लिखा, "अनुभवी कलाकारों अभिनेत्री सायरा बानो जी और जैकी श्रॉफ को उनके भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए इन पुरस्कारों के लिए चुने जाने पर बधाई."
Congratulations to veteran #actress Saira Bano ji on being selected for Raj Kapoor Jivangaurav Puraskar, celebrating her cinematic journey.
— Vinod Tawde (@TawdeVinod) April 19, 2017
Extending congratulations to Jackie Shroff on being awarded with Raj Kapoor Vishesh Yogdaan Puraskar for his contribution to Indian #Cinema — Vinod Tawde (@TawdeVinod) April 19, 2017
उन्होंने गोखले और नालावडे को भी उनकी उपलब्धियों और फिल्म जगत में योगदान को लेकर पुरस्कारों के लिए चुने जाने पर बधाई दी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























