9 जनवरी को ZEE5 पर होगी ऋचा चड्ढा की फिल्म 'कैबरे', श्रीसंत भी दमदार रोल में दिखेंगे
इस फिल्म में पूर्व क्रिकेटर और बिग बॉस से हाल ही में बाहर आए श्रीसंत भी दमदार भूमिका में दिखेंगे. फिल्म की पूरी टीम इस रिलीज को लेकर उत्साहित है.

मुंबई: इंतजार खत्म हुआ और ऋचा चड्ढा की फिल्म 'कैबरे' ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Zee5 पर 9 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में पूर्व क्रिकेटर और बिग बॉस से हाल ही में बाहर आए श्रीसंत भी दमदार भूमिका में दिखेंगे. फिल्म की पूरी टीम इस रिलीज को लेकर उत्साहित है.
यह फिल्म एक कैबरे डांसर की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म की शूटिंग 2015 में शुरू हुई थी, जिसमें ऋचा चड्ढा और गुलशन देवया मुख्य भूमिका में थे.

फिल्मकार कौस्तुव नारायण नियोगी के निर्देशन में बनी फिल्म के लिए पूजा बेहद उत्साहित थीं. इसके लिए वह पहले किसी नए चेहरे की तलाश में थीं लेकिन अंत में उन्होंने ऋचा को कास्ट किया. इस पर पूजा ने कहा, "मैं इस फिल्म में कैबरे डांसर की भूमिका के लिए किसी नए चेहरे की तलाश कर रही थी और मैं इसमें काफी हद तक सफल हो गई थी लेकिन मुझे एहसास हुआ कि एक नए कलाकार से इस किरदार के साथ न्याय की करने की उम्मीद कुछ ज्यादा हो जाएगी."
पूजा ने कहा, "इस किरदार के लिए एक अच्छी कैबरे डांसर होने के साथ भावनाओं का समन्वय भी जरूरी था. अंत में मेरे दिमाग में ऋचा का नाम ही आया."
अभिनेत्री और निर्माता पूजा ने कहा कि वह इस फिल्म की वेब रिलीज से बेहद खुश हैं. वह पहले भी अपनी एक सीरीज 'डैडी' लांच कर चुकी हैं.पूजा ने कहा कि वेब रिलीज से 'कैबरे' फिल्म को उसके सही दर्शक मिलेंगे.

इस बात से फिल्म के सह-निर्माता राहुल मित्रा भी सहमत हैं और वह इस बात पर विश्वास रखते हैं कि अच्छी चीजें सही रास्ता तलाश लेती हैं और वेब ही भविष्य है.
इस बात से खुश फिल्म की अभिनेत्री रिचा ने कहा, "फिल्म सीधे तौर पर डिजिटल मंच पर पेश हो रही है. मैं खुश हूं कि निर्माता पूजा, वेव्स और टी-सीरीज ने सभी समस्याओं को सुलझा लिया है. हमारी सारी कड़ी मेहनत आखिरकार दर्शकों द्वारा देखी जाएगी."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















