रानी मुखर्जी ने शुरू की 'मर्दानी 2' की शूटिंग, सेट से सामने आई पहली तस्वीर
अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने अपनी आने वाली फिल्म 'मर्दानी 2' की शूटिंग शुरू कर दी है. इसके साथ ही इस फिल्म के सेट से उनकी पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है.

रानी मुखर्जी ने अपनी आने वाली फिल्म 'मर्दानी 2' की शूटिंग शुरू कर दी है. रानी मुखर्जी आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'हिचकी' में दिखाई दी थी. इसके बाद अब उन्होंने 2014 की अपनी हिट फिल्म 'मर्दानी' के सीक्वल की शूटिंग शुरू कर दी है. यशराज फिल्म्स ने बुधवार को कहा कि रानी 'मर्दानी 2' के सेट पर लौट आई हैं. इस फिल्म के सेट से रानी मुखर्जी की पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है.
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट में के जरिए रानी मुखर्जी की तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.
मलाइका अरोड़ा संग अप्रैल की इस तारीख को शादी के बंधन में बंधेंगे अर्जुन कपूर- मीडिया रिपोर्ट्स
View this post on Instagram
तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "रानी मुखर्जी ने 'मर्दानी 2' के लिए शूटिंग शुरू कर दी है."
पोस्ट ने फिल्म में रानी के लुक की एक झलक भी दी है. वह एक गंभीर पुलिस अधिकारी के लुक में दिखाई दे रही हैं. तस्वीर में उन्होंने सफेद कमीज के साथ काली जींस पहनी है. रानी का ये लुक काफी हद तक पहले पार्ट की तरह ही है.
लाल साड़ी पहने इवेंट में पहुंची आलिया भट्ट, सामने आईं बेहद खूबसूरत तस्वीरें
'मर्दानी' के पहले पार्ट को प्रदीप सरकार ने डायरेक्ट किया था. वहीं 'मर्दानी 2' का डायरेक्शन डेब्यू करने जा रहे डायरेक्टर गोपी पुथरण द्वारा किया जा रहा है. फिल्म के इस साल के अंत में रिलीज होने की संभावना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























