Priyanka Chopra ने की Vir Das की जमकर तारीफ, शो का वीडियो किया शेयर
प्रियंका चोपड़ा हाल ही में वीर दास के शो में पहुंची थीं. जहां की तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं. प्रियंका ने वीर की जमकर तारीफ भी की है.

Priyanka Chopra Post: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं. प्रियंका इन दिनों अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर रही हैं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं. प्रियंका अपने दोस्तों के साथ वीर दास के स्टैंड अप शो का हिस्सा बनीं. ये शो शुक्रवार को लॉस एंजेलिस में हुआ था. प्रियंके वीर दास से मुलाकात की और उनकी जमकर तारीफ की है. प्रियंका और वीर की मुलाकात की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
फोटोज में प्रियंका चोपड़ा बैकस्टेज ग्रीन रुम में बैठकर वीर का इंतजार करती नजर आ रही हैं. उन्होंने येल्लो और ऑरेंज कलर का जैकेट पहना हुआ है और हॉफ पोनी की हुई है. ये प्रियंका का आजकल फेवरेट स्टाइल है. उन्होंने अपने दोस्तों के साथ कई गेम खेले और उसके बाद वीर से मुलाकात की. वीर और प्रियंका फोटोज में मुस्कुराहते हुए नजर आ रहे हैं.
प्रियंका ने की वीर की तारीफ
प्रियंका ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'क्या दिन था. शानदार दोस्तों के साथ एक दोस्त को देखना जो वह बेस्ट करता है. वीर दास आप बहुत बहादुर हो और मेरे लिए बहुत प्रेरणादायक हो. हंसते हुए आंखों में आंसू आ गए. हमे बुलाने के लिए शुक्रिया साथ ही आपको एलए में देखकर बहुत खुशी हुई.'
View this post on Instagram
वीर ने दिया जवाब
प्रियंका के पोस्ट पर वीर दास ने कमेंट करके उनका शुक्रिया कहा है. वीर ने लिखा- 'आने के लिए शुक्रिया. हम सभी के लिए दरवाजे खोलने के लिए शुक्रिया और हमेशा कूल और फनी होने के लिए शुक्रिया. मैं आपको बहुत एडमायर करता हूं.' प्रियंका के इस पोस्ट को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. प्रियंका ने अपने पोस्ट में एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वीर शो की ओपनिंग कर रहे हैं. वीर दास का ये शो नेटफ्लिक्स ने ऑर्गनाइज किया था.
आपको बता दें वीर दास बीते साल सुर्खियों का हिस्सा बने थे. उन्होंने जॉन एफ कैनेडी सेंटर में एक शो किया था जिसमें उन्होंने भारत को लेकर बात की थी. इसके बाद से वीर की कई लोगों ने आलोचना भी की थी.
ये भी पढ़ें: Rishi Kapoor Death Anniversary: आलिया भट्ट ने ससुर ऋषि कपूर को इस तरह किया याद, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बड़ी बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























