प्रियंका चोपड़ा ने इस वजह से 3 बार की थी सुसाइड करने की कोशिश, मैनेजर ने किए थे चौंकाने वाले खुलासे
Priyanka Chopra Attempted Suicide: प्रियंका चोपड़ा को आज भले ही पूरे देश में पहचान हासिल हो, लेकिन एक टाइम ऐसा भी था जब एक्ट्रेस सुसाइड करना चाहती थीं. आखिर क्या हुआ था उनके साथ ऐसा, आइए जानते हैं.

Priyanka Chopra Shocking Facts: प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में देसी गर्ल के नाम से भी जानी जाती हैं. प्रियंका ने आज अपनी मेहनत के दम पर इंटरनेशनल लेवल पर भी पहचान हासिल कर ली है. प्रियंका अमेरिका में पति निक जोनस और बेटी मालती के साथ एक खुशहाल जीवन बिता रही हैं. भले ही आज एक्ट्रेस अपने पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ में सफल हों, लेकिन एक समय में एक्ट्रेस अपनी जिंदगी से इतनी हताश थीं कि उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. जी हां, प्रियंका ने अपने स्ट्रगलिंग के दिनों में सुसाइड अटेम्प्ट किया था, जिसका खुलासा खुद प्रियंका के एक्स मैनेजर प्रकाश जाजू ने किया था.
प्रियंका ने की सुसाइड की कोशिश
कई साल पहले ट्विटर पर प्रकाश जाजू ने कई ट्वीट किए थे, जिसमें उन्होंने प्रियंका के सुसाइड अटेम्प करने की बात कही थी. उन्होंने लिखा था, "आज इतनी स्ट्रॉन्ग दिखने वाली प्रियंका ने बीते समय में 2-3 बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी और मैंने जैसे तैसे उन्हें रोका. प्रियंका और उनके पुराने व्बॉयफ्रेंड असीम मर्चेंट की आपस में बहुत लड़ाइयां हुआ करती थीं. उस दौरान प्रियंका कई बार रात-रात में परेशान होकर मुझे फोन किया करती थीं".
View this post on Instagram
उन्होंने आगे लिखा, "एक बार असीम से लड़ाई के बाद प्रियंका मुंबई के वसई इलाके में ड्राइव करके आईं और वहां आत्महत्या की कोशिश की. वैसे प्रियंका असीम की मां के काफी करीब थीं, लेकिन 2002 में असीम की मां के देहांत के बाद वसई में प्रियंका ने एक बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान देनी चाही. उस घटना के बाद जब तक उस फ्लैट की खिड़कियों पर पर लोहे के ग्रिल नहीं लगाए गए, तब तक प्रियंका को एक कुर्सी से बांधकर रख गया था".
खैर यह बात तो जगजाहिर है कि प्रियंका के उनके एक्स मैनेजर से विवाद रहे हैं. प्रियंका ने प्रकाश के साथ अचानक अपना कॉन्ट्रैक्ट भी तोड़ दिया था. वहीं प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा ने प्रकाश पर प्रियंका की प्राइवेसी में इंटरफियर करने के लिए उन पर केस भी दर्ज किया था. इसके बाद प्रकाश को 67 रातें जेल की सलाखों के पीछे बिताने पड़े थे.
ये भी पढ़ें:
रश्मिका मंदाना के लिए धड़कता है शुभमन गिल का दिल! क्रिकेटर ने अब उठाया राज से पर्दा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















