Met Gala 2025: प्री-मेट गाला 2025 डिनर में प्रियंका चोपड़ा का जलवा, ओलिवियर रूस्टिंग के साथ तस्वीरें वायरल
Met Gala 2025: प्री-मेट गाला से देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें खासी वायरल हो रही हैं. जिसमें वो ओलिवियर रूस्टिंग के साथ नजर आ रही हैं. नीचे देखिए फोटोज

Met Gala 2025 Priyanka Chaopra Viral Pics: मेट गाला 2025 (Met Gala 2025) में एंट्री से पहले बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में आयोजित एक भव्य प्री-गाला डिनर में शिरकत की. जहां सभी की नजरें सिर्फ प्रियंका पर ही टिकी रही. इस डिनर को मशहूर डिज़ाइनर ओलिवियर रूस्टिंग ने होस्ट किया था. ये शाम जॉनी वॉकर वॉल्ट कलेक्शन के लग्जरी लॉन्च का भी जश्न था. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
इन सितारों ने की डिनर में शिरकत
इस निजी समारोह में दुनियाभर की मशहूर हस्तियों का जमावड़ा देखने को मिला. जिसमें हंटर शेफर, लुपिता न्योंगो, रेगे-जीन पेज, और हेनरी गोल्डिंग सहित कई नामचीन सितारों का नाम शामिल है. जैसे-जैसे शाम आगे बढ़ी, सभी की निगाहें प्रियंका चोपड़ा जोनस पर आ कर टिक गईं, जो मेट गाला जैसे वैश्विक मंचों पर भारतीय प्रतिनिधित्व का मार्ग प्रशस्त कर रही हैं.
View this post on Instagram
प्रियंका पर अटकी सबकी निगाहें
बता दें प्रियंका ना केवल एक ग्लोबल आइकन हैं, बल्कि रेड कार्पेट पर एक बड़ी फैशन रॉयल्टी भी हैं. इस साल के मेट गाला रेड कार्पेट पर उनका राउस्टिंग के साथ बालेन कूचर और बुल्गारी के नवीनतम हाई ज्वेलरी में लुक सबसे ज़्यादा चर्चित पल बनने जा रहा है. मेट गाला की क्वीन भी अपने 5वें साल के लिए लौट रही हैं और फैंस ये देखने के लिए बहुत उत्सुक है.

कियारा आडवाणी करेंगी मेट गाला में डेब्यू
बता दें कि मेट गाला में इस बार प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी भी अपना डेब्यू करने जा रही हैं. इसके लिए एक्ट्रेस के पति भी उनके साथ पहुंचे हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी भी शेयर की. कियारा के लुक को लेकर भी फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट हैं. हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर कियारा का लुक कैसा होना वाला है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















