Kis Kisko Pyaar Karoon Release Date: आ गई कपिल शर्मा की ‘किस किस को प्यार करूं 2’ की रिलीज डेट! इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
Kis Kisko Pyaar Karoon: कपिल शर्मा एक बार फिर अपनी हिट फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ के सीक्वल से बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं. फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है.

Kis Kisko Pyaar Karoon Release Date: कपिल शर्मा स्टारर फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ अपने पोस्टर्स के रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियों में छाई हुई है. निर्माता फिल्म से अलग-अलग शादियों के पोस्टर शेयर कर रहे हैं. वहीं फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘किस किस को प्यार करूं 2’ कब सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है?
‘किस किस को प्यार करूं 2’ कब हो रही रिलीज?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र के हवाले से जानकारी मिली है कि, "निर्माता कई तारीखों पर विचार कर रहे हैं और जिन तारीखों पर सीरियसली सोचा जा रहा है उनमें से एक 26 सितंबर, 2025 है. उस दिन बहुत ज्यादा कंप्टीशन नहीं है और इसके अलावा, तारीख भी अहम है. दअसल फिल्म का पहला पार्ट ठीक दस साल पहले उसी हफ्ते में 25 सितंबर, 2015 को रिलीज़ हुआ था. इससे तारीख का महत्व और बढ़ गया है."
रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने आगे बताया, "अभी तक इस बात पर फाइनल फैसला नहीं लिया गया है कि 26 सितंबर को रिलीज की तारीख तय की जाएगी या नहीं, मेकर्स निर्माता इस बात को लेकर क्लियर हैं कि वे फिल्म के लिए बेस्ट पॉसिबल तारीख चाहते हैं, क्योंकि उन्हें बॉक्स ऑफिस पर इसकी संभावनाओं पर पूरा भरोसा है."
View this post on Instagram
‘किस किस को प्यार करूं 2’ स्टारा कास्ट और निर्देशक
बता दें कि अनुकल्प गोस्वामी द्वारा निर्देशित, ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान द्वारा वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के सहयोग से किया गया है. ये फिल्म एक बेहतरीन शादी-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कपिल शर्मा का किरदार एक मल्टीकल्चरल मैरिटल उलझन में उलझ जाता है. कपिल शर्मा और मनजोत सिंह स्टारर इस फिल्म में कॉमेडी, कंफयूजन की भरमार है. फिलहाल फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-जब बॉलीवुड के इस हीरो ने भरी महफिल में पाकिस्तान को दिखाई थी औकात

