Movie Release Live Updates: 'कांतारा- चैप्टर 1' की 50 करोड़ क्लब में एंट्री, 'सनी संस्कारी...' का ऐसा रहा हाल
Movie Release Live Updates: 'कांतारा चैप्टर 1' और 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 2 अक्टूबर को रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है.
Advertisement
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्कLast Updated: 02 Oct 2025 09:10 PM
बैकग्राउंड
2 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर घमासान होने वाला है. एक तरफ ऋषभ शेट्टी ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा का दूसरा पार्ट रिलीज हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ वरुण धवन और...More
2 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर घमासान होने वाला है. एक तरफ ऋषभ शेट्टी ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा का दूसरा पार्ट रिलीज हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ वरुण धवन और जाह्नवी कपूर अपने रोमांस का तड़का लगाने वाले हैं. ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' को बड़े लेवल पर रिलीज कर रहे हैं. कांतारा का बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाका?फिल्म को कन्नड़, तमिल,तेलुगू और मलयालम में रिलीज किया जाएगा. खबरें हैं कि फिल्म 125 करोड़ के बजट में बनी है. फिल्म को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. रविवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई. खबरों के मुताबिक, फिल्म ने एक दिन के भीतर ही 1.7 लाख से ज़्यादा के टिकट बेचे और 5.7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. वहीं फिल्म के शुरुआती रिव्यूज भी आने शुरू हो गए हैं. फिल्म को फिलहाल मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है.फिल्म में ऋषभ शेट्टी लीड रोल में हैं. उन्होंने ही फिल्म को डायरेक्ट किया है. रुक्मणी बसंत, गुलशन दैवेया, जयराम, किशोर जैसे स्टार्स फिल्में नजर आएंगे.सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का कैसा होगा हाल?वहीं वरुण धवन एक बार फिर रोमांस का तड़का लगाने के लिए तैयार हैं. वो फिल्म में जाह्नवी कपूर के अपोजिट रोल में हैं. फिल्म में सान्या मल्होत्रा और रोहित श्रॉफ भी लीड रोल में हैं. फिल्म का ट्रेलर और गाने जबरदस्त छाए हुए हैं. फिल्म का गाना बिजुरिया और पनवाड़ी तो चार्टबीट पर टॉप पर है. फिल्म को शशांक खैतान ने बनाया है. खबरें हैं कि फिल्म का बजट 80 करोड़ है. फिल्म को धर्मा प्रोडेक्शन ने प्रोड्यूस किया है.सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने एडवांस बुकिंग से अब तक सिर्फ 2.25 करोड़ की ही कमाई की है. इसमें ब्लॉक सीट्स शामिल हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर लग रहा है कि कांतारा चैप्टर 1 के आगे सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का टिकना थोड़ा मुश्किल है.
Kantara Chapter 1 Update: बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा- चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म अब तक (रात 9 बजे तक) 58.81 करोड़ रुपए कमा चुकी है.
Movie Release Live Updates: 'कांतारा चैप्टर 1' ने ओपनिंग डे पर 10 ब्लॉकबस्टर्स को किया पीछे
'कांतारा चैप्टर 1' ने ओपनिंग डे पर ही 2025 में आई 10 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इन फिल्मों में लोका चैप्टर 1, सैयारा, छावा से लेकर साउथ की और भी कई फिल्में शामिल हैं. इस बारे में पूरी रिपोर्ट आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
Movie Release Live Updates: 'कांतारा चैप्टर 1' बनी टॉप 5 ओपनिंग वाली फिल्मों में से एक
इस साल रिलीज हुई अलग-अलग इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की टॉप 5 ओपनिंग डे कलेक्शन वाली फिल्मों के लिस्ट में कांतारा चैप्टर 1 नंबर 5 पर आ चुकी है. इसके पहले चौथे नंबर पर वॉर 2 है. तीसरे और दूसरे पर गेम चेंजर और कुली हैं. वहीं नंबर एक पर दे कॉल हिम ओजी है. इस बारे में पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
Movie Release Live Updates: 'कांतारा चैप्टर 1' की कमाई हुई 40 करोड़ के पार, तोड़ डाला 'छावा' का रिकॉर्ड
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने अभी तक 43.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ फिल्म विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'छावा' (33.10 करोड़ रुपये) के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे कर दिया है.
इतना ही नहीं फिल्म ने इस साल रिलीज हुई टॉप 10 ओपनिंग वाली कई और फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इनकी लिस्ट देखने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
Movie Release Live Updates: 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने अभी तक बटोर लिए इतने नोट
वरुण धवन की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने सैक्निल्क के मुताबिक, अभी तक 4.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ इस फिल्म ने फिल्म की हीरोइन जाह्नवी कपूर के कई सारे रिकॉर्ड्स ब्रेक कर दिए हैं. इस बारे में ज्यादा जानने के लिए आप पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ सकते हैं.
Movie Release Live Updates: 'कांतारा चैप्टर 1' के बाद आएगा चैप्टर 2, कन्फर्म हुआ सीक्वल
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने ओपनिंग डे पर अभी तक 29 करोड़ रुपये का धाकड़ कलेक्शन कर लिया है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े अभी और भी बढ़ेंगे. इसी बीच एक और खुशखबरी सामने आई है कि 'कांतारा चैप्टर 2' की अनाउंसमेंट भी हो गई है. यहां जानिए इस सीक्वल से जुड़ी पूरी रिपोर्ट
Movie Release Live Updates: वरुण धवन हिट मशीन या फ्लॉप किंग? यहां जानें पूरी रिपोर्ट
वरुण धवन की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' रिलीज होने से पहले उन्होंने अपने करियर में 16 फिल्में की हैं. उनमें से उनकी बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक प्रदर्शन करने वाली फिल्मों का प्रतिशत 80 प्रतिशत से भी ज्यादा है. यानी उनके ऊपर मेकर्स ने जब भी रुपया लगाया, फायदा ही हुआ.
अगर आपको इस डेटा पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है तो आपके लिए पूरी स्टोरी यहां हैं. आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.
Movie Release Live Updates: पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कहर बनकर टूटी 'कांतारा चैप्टर 1'
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस में कहर मचा चुकी है. फिल्म को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं और इसने अभी तक 22.46 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
फिल्म इस साल रिलीज हुई सभी कन्नड़ फिल्मों की ओपनिंड डे कमाई को पीछे कर चुकी है. साथ ही, और भी कई रिकॉर्ड बना चुकी है. इस बारे में पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
कांतारा चैप्टर 1 एक अच्छी फिल्म है, इसमें कमाल के विजुअल हैं. कुछ सीन ऐसे हैं कि थिएटर में ही देखने चाहिए. आप वो सीन देखकर हैरान रह जाएंगे और उन सीन्स को देखने थिएटर ही जाना होगा लेकिन इस फिल्म में कुछ कमियां भी हैं. पढ़िए पूरा रिव्यू.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने आज यानी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी है. इस फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी नजर आ रही है. साथ ही सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और मनीष पॉल ने भी अहम रोल प्ले किया है. फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने इसका रिव्यू भी शेयर करना शुरू कर दिया है. तमाम यूजर्स ने इसे शानदार फिल्म बताई है और इसे कंप्लीट फैमिली एंटरटेनर कहा है.
कांतारा चैप्टर 1 की स्क्रीनिंग पर इमोशनल हुईं ऋषभ शेट्टी की पत्नी
ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 की स्क्रीनिंग हुई थी. जिसे देखकर ऋषभ शेट्टी की पत्नी प्रगति इमोशनल हो गईं. वो स्क्रीनिंग पर एक्टर को गले लगाकर रोने लगीं. प्रगति की वीडियो वायरल हो रही है.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का एडवांस बुकिंग में कैसा रहा हाल
जहां कांतारा चैप्टर 1 एर तरफ सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है वहीं दूसरी तरफ सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का बहुत ही बुरा हाल है. ये फिल्म एडवांस बुकिंग से सिर्फ 4.67 करोड़ की कमाई कर पाई. जिसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं.
कांतारा चैप्टर 1 ने रिलीज होने से पहले ही करोड़ों की कमाई एडवांस बुकिंग से कर ली थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक कांतारा ने एडवांस बुकिंग से 30.56 करोड़ की कमाई कर ली है. जिसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं.
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी कांतारा चैप्टर 1
फैंस को किसी भी फिल्म के सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार रहता है. कांतारा चैप्टर 1 आज रिलीज हुई है और इसकी ओटीटी डिटेल्स भी सामने आ गई हैं. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 4 हफ्ते बाद रिलीज होगी.
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का रिव्यू सामने आ गया है. फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिला है. वरुण धवन और जाह्नवी कपूर दोनों की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है.
SSKTK Live Updates: फैमिली संग फिल्म देखने पहुंची स्टार कास्ट
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की रिलीज से एक दिन पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. इस दौरान वरुण धवन अपनी वाइफ नताशा दलाल के साथ दिखाई दिए. मनीष पॉल भी अपनी बीवी बच्चों के साथ फिल्म देखने पहुंचे. वहीं जाह्नवी कपूर और सान्या मल्होत्रा भी स्टनिंग लुक में नजर आए.
Kantara Chapter 1: फिल्म को खुद ऋषभ शेट्टी ने किया डायरेक्ट
'कांतारा- चैप्टर 1' साल 2022 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' का प्रीक्वल है. इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी बतौर लीड एक्टर तो दिखाई देंगे ही, इसके साथ ही वो इस फिल्म के डायरेक्टर भी है.
SSKTK Certification: सेंसर बोर्ड ने घटाए 60% तक लिपलॉक सीन्स
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है. इसके तहत फिल्म से 60 प्रतिशत के लिपलॉक सीन्स कम कर दिए गए हैं. सीबीएफसी ने वरुण धवन की फिल्म को यू/ए (13+) सर्टिफिकेशन दिया है.
वरुण धवन ने 2012 में अपने करियर की शुरुआत की और डेब्यू फिल्म से ही छा गए. भले उनकी पहली फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उतनी सफलता नहीं मिल पाई लेकिन उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक्टर की हिट फिल्म्स की लिस्ट और उनके लाइफटाइम कलेक्शन कुछ इस प्रकार हैं –