दो-दो मिसकैरिज का दर्द झेल चुकीं काजोल कभी करना नहीं चाहती थीं शादी, इस वजह से नाराज हो गए थे पिता
Kajol Life Facts: आज अजय देवगन और दो बच्चों के साथ खुशहाल जीवन बिता रहीं काजोल कभी शादी नहीं करना चाहती थीं. इसका खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था.

Kajol Miscarriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपने अभिनय के अलावा अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. जब काजोल अपने करियर के पीक पर थीं, तब उन्होंने अजय देवगन से शादी रचा ली थी. हालांकि एक्ट्रेस के लिए न शादी उतनी आसान रही और ना ही शादी के बाद प्रेगनेंसी फेज. शादी के बारे में बात करते हुए काजोल ने एक बार बताया था कि पहले उन्हें इन सब चीजों में यकीन नहीं था, लेकिन बाद में धीरे-धीरे उनकी सोच बदल गई. फिल्म हलचल के सेट पर उनकी मुलाकात अजय देवगन से हुई थी.
पिता की मर्जी के बिना की शादी
काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता 24 साल की छोटी उम्र में उनकी शादी नहीं करना चाहते थे. वे चाहते थे कि काजोल अपने करियर पर ध्यान दें. हालांकि काजोल के फैसले में उनकी मां तनूजा हमेशा से उनके साथ थीं. ऐसे में काजोल ने अपने दिल की सुनी और अजय देवगन से शादी का मन बना लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक काजोल के पिता शादी के बाद एक्ट्रेस से चार दिनों तक नाराज रहे थे. हालांकि बाद में सब ठीक हो गया था.
दो बार एक्ट्रेस का हो चुका है मिसकैरिज
जब अभिनेत्री 'कभी खुशी कभी गम' के लिए शूट कर रही थीं, तब वो प्रेग्नेंट थीं. जब लोग फिल्म की सक्सेस एन्जॉय रहे थे, तब एक्ट्रेस अस्पताल में एडमिट थीं. उस समय वो मिसकैरिज के दर्द से गुजर रही थीं. काजोल ने इंटरव्यू में बताया कि इस बार उन्होंने दोबारा अपने बच्चे को खो दिया था. बता दें, इससे पहले भी एक्ट्रेस का एक बार मिसकैरिज हो चुका है. दो-दो मिसकैरिज का दर्द झेल चुकीं काजोल आज दो बच्चों की मां हैं. काजोल के बेटे का नाम युग है और बेटी का नाम न्यासा देवगन. काजोल अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जीवन बिता रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा था, "ऊपर वाले की मेहरबानी हुई. आज हमारे पास न्यासा और युग हैं, हमारा परिवार पूरा हो गया".
ये भी पढ़ें:
Pathan Controversy: शाहरुख खान को लेकर अयोध्या के संत ने पार की हदें, घड़ा फोड़कर किया तेरहवीं संस्कार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























