एक्सप्लोरर
क्या करण जौहर ने मलाइका और अर्जुन की सीक्रेट ट्रिप से उठा दिया पर्दा? देखें ये VIDEO
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर जल्द ही अपने रिश्तों को एक नया नाम दे सकते हैं. इससे पहले कि ये कपल अपने रिश्ते को लेकर कुछ कहता करण जौहर ने इसे लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

मलाइका अरोड़ा हाल ही में दुबई में अपना जन्मदिन मनाकर लौटी हैं. रिपोर्ट्स हैं कि इस दौरान उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी उनके साथ वहां गए थे. दोनों को एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था. इस दौरान दोनों ही बड़े खुश नजर आ रहे थे और कैमरे को पोज भी देते नजर आए थे. अब मलाइका की इस सीक्रेट ट्रिप को लेकर उनके फ्रैंड करण जौहर ने इशारों -इशारों में सब कह दिया है. खास बात ये है कि करण के इन इशारों का खुद मलाइका भी विरोध करती नजर नहीं आईं. उल्टा करण जब मजाक-मजाक में मलाइका को छेड़ रहे थे तो वो शर्माने लगीं. करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो मलाइका से कहते दिख रहे हैं कि वेलकम मलाइका. आपका बर्थडे सेलिब्रेशन कैसा रहा है और दुबई में कितना इंजॉय किया. इस सब से हटके आप जरा बर्निंग सवाल का जवाब दीजिए क्या आप अकेली गईं थी? इसके जवाब में मलाइका ने कहा इस बर्निंग सवाल को जरा बर्निंग ही रहने दो.
इससे पहले खबरें आ रही थी कि अब अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अपने रिश्तों को जल्द ही सबके सामने कबूल कर सकते हैं. इन दिनों लगातार दोनों कई मौकों पर एक साथ नजर आ रहे हैं. बता दें कि मलाइका अरोड़ा को अरबाज़ खान से तलाक लिए हुए काफी समय हो गए. अरबाज इन दिनों अपने गर्लफ्रेंड के साथ हर जगह नज़र आते हैं. अब मलाइका भी अर्जुन कपूर के साथ कई बार नज़र आ चुकी हैं. ऐसा कहा रहा है कि ये कपल जल्द ही अपने रिश्ते पर मुहर लगा देगा. यहां देखें अर्जुन और मलाइका की साथ में तस्वीरेंView this post on InstagramAnd we are back with our IGT mornings!!! @kirronkhermp @malaikaarorakhanofficial #toodles
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र
Source: IOCL























