India's Best Dancer 2: इंडियाज बेस्ट डांसर 2 में ऑडिशन देने आए कंटेस्टेंट ने मलाइका अरोड़ा को कहा 'दीदी', एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन
India's Best Dancer 2 Promo: इंडियाज बेस्ट डांसर 2 (India's Best Dancer 2) का नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) कंटेस्टेंट के संग मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं.

India's Best Dancer 2 Latest Promo Viral: इंडियाज बेस्ट डांसर 2 (India's Best Dancer 2) की शुरुआत हो चुकी है, इन दिनों कंटेस्टेंट का ऑडिशन चल रहा है. एक बार फिर से शो में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), गीता कपूर (Geeta Kapoor) और टेरेंस लुईस (Terence Lewis) जज के तौर पर नजर आ रहे हैं. अभी तक कितने कंटेस्टेंट के परफॉर्मेंस को देख जज इंप्रेस हुए हैं. वहीं कुछ कंटेस्टेंट ने अपने एक्ट से दर्शकों और जजों को खूब हंसाया. इस रियलिटी शो में बेली डांस से लेकर ओल्ड स्कूल बिप हॉप सबकुछ देखने को मिल रहा है.
सोनी टीवी (Sony Tv) ने अपने ऑफिशियल पेज पर इंडियाज बेस्ट डांसर 2 का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें कंटेस्टेंट बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रोमो में जज गीता कपूर कहती हुई नजर आती हैं. इस साल का इंडियाज बेस्ट डांसर एकदम मस्त और कड़क होने जा रहा है.
View this post on Instagram
इंडियाज बेस्ट डांसर 2 के प्रोमो में देखने तो मिलता है ऑडिशन देने आया एक कंटेस्टेंट रक्तिम ठकुरिया मलाइका अरोड़ा का हाथ पकड़ता है और उन्हें प्रपोज करता है. रक्तिम प्रपोज करते हुए कहता है- आई लव यू दीदी. मलाइका कंटेस्टेंट की इस बात को सुन एकदम हैरान हो जाती हैं. वहीं शो को होस्ट कर रहे मनीष पॉल ने कहा- ये तो रक्षाबंधन से बाहर ही नहीं निकल पा रहा है.
इस शो के मेगा ऑडिशन से सोनी ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक और वीडियो शेयर किया है जिसे देख इंडियाज बेस्ट डांसर 2 के जज और होस्ट मनीष पॉल दंग रह गए. मनीष ने कहा कि वो कई सारे शो को होस्ट कर चुके हैं लेकिन यहां तो कमाल का टैलेंट देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें..
Source: IOCL






















